झारखण्ड को चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल

0

33 वी सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप (पुरुष /महिला )सम्पन्न 

अरुणाचल प्रदेश को 7 गोल्ड के साथ ओवरआल चैंपियनशिप.

5 गोल्ड के साथ आल इंडिया पुलिस की टीम दूसरे और सर्विसेज की टीम 4 गोल्ड के साथ तीसरे स्थान पर

DEHRADUN/RANCHI :प्रतियोगिता के अंतिम दिन झारखण्ड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

देहरादून के राजपुर स्थित महाराणा प्रताप इंडोर स्टेडियम में चल रहे 33 वे सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप का आज समापन हो गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित आई पी एस  अमित सिन्हा -विशेष सचिव खेल विभाग, उत्तराखंड ने खिलाड़ियों की सफलता की कामना की।

उन्होंने कहाँ की वुशु जैसे कांबेट गेम को स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सभी को खेलना चाहिए।

उन्होंने उपस्थित सभी राज्यों से इस बात का अनुरोध किया की वो प्रत्येक जिले में कमसे कम दो खिलाडी इस खेल से अवश्य जोड़े।

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ग्रुप कैप्टेन एम एल एस प्रसाद – जॉइंट सेक्रेटरी एस एस सी बी थे।

इसके साथ साथ अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सुहेल अहमद, शंभू सेठ, प्रद्युम्न बेहरा, अशोक मौकाशी, देवनाम कोनडॉया, पी जॉनसन, चंचल भट्टचार्य, शैलेन्द्र दुबे,पाऊंलो फर्नान्डिस, सोपन काटके, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कुलदीप हांडू आदि मौजूद थे।

 

इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन फइनल मैच में झारखण्ड के खिलाडी निशांत तिर्की फाइट के दौरान लगी चोट के कारण आगे खेल नहीं पाए और उन्हें सिल्वर पदक से संतोष करना पड़ा।

दूसरी ओर झारखण्ड की चार महिला खिलाड़ियों ने चार गोल्ड मेडल जीते।

झारखण्ड की तरफ से तनु कुमारी, श्रेया कुमारी, आस्था उरांव और सोनाली कुमारी ने गोल्ड पर कब्ज़ा जमाया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया और ओलिंपियन अर्जुन पुरस्कार विजेता लेफ्टिनेंट कर्नल कसम खान, ओलम्पियन मनीष, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कुलदीप हांडू, अर्जुन पुरस्कार विजेता पूजा कडीयान और रोशिबीना देवी, एशियन चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाडी और कोच नम्रता, अपर्णा, अनुज, निकिता, संतोष(कोच )और अमित पाल ( कोच )आदि मुख्य अतिथि के द्वारा सन्मानित किये गए
33 वे सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता के सानदा वर्ग में प्रथम राजस्थान, द्वितीय उत्तरप्रदेश और तृतीय सर्विसेज स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड की टीम रही जबकि ताऊलु वर्ग में प्रथम अरुणाचल प्रदेश द्वितीय आल इंडिया पुलिस एवं तृतीय स्थान पर सर्विसेज की टीम रही.33 वे सीनियर नेशनल वुशु
प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर स्वागत भाषण शिवेंद्र दुबे ने और धन्यवाद ज्ञापन सुहेल अहमद ने दिया।

 

ज्ञातव्य है की 21 सितम्बर से आयोजित इस प्रतियोगिता में 44 इकाइयों के तक़रीबन 1500 खिलाड़ियों और अधिकारियो ने भाग लिया था।
झारखण्ड के खिलाड़ियों की सफलता पर इसके प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा (राज्य सभा सांसद )सहित
डॉ कविता सिंह, मिथलेश साहू, डॉ अंशु साहू.चंचल भट्टाचार्य, कुमुद प्रसाद साहू,उदय साहू, शैलेन्द्र कुमार, मनोज कुमार महतो, मनोज साहू, शशिकांत पांडे, रज़ि अहमद, गोकुलनंद मिश्रा, वाहिद अली, आज़ाद पाठक, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, दीपक गोप, आशीष गोप, अमासी बारला, संजय मंडल, कार्तिक राम, दिनेश यादव, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, प्रतिमा कुमारी, बिमला टोप्पो, सुशांति तोपनो, काजल किरण, मृतुन्जय कुमार राय, शिवेंद्र दुबे आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed