झारखंड की जनता के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है: गुलाम अहमद मीर

0

कांग्रेस विधायक दल की बैठक सर्किट हाउस में संपन्न

RANCHI: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार कांग्रेस विधायक दल की बैठक सर्किट हाउस में संपन्न हुई।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित विधायकों ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा तथा सरकार के कार्यों एवं लोकसभा चुनाव के संदर्भ में विस्तृत रूप से चर्चा की।

और समवेत स्वर में आगामी विधानसभा चुनाव में सिर्फ अपने क्षेत्र में ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी इंडिया के उम्मीदवारों को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि दो दिनों बाद विधानसभा का सत्र प्रारंभ होने वाला है।

विपक्ष के पास मुद्दे नहीं है वह मुद्दे बनाना चाहती है, उन्हें मौका नहीं देना है।

उन्होंने विधायकों को निर्देश देते हुए कहा कि आपको सिर्फ अपने क्षेत्र तक ध्यान नहीं देना है बल्कि अपने क्षेत्र के अंदर आने वाले जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र को साधना है।

ताकि सरकार के कार्य और कार्यक्रम जनता तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि झारखंड में विपक्ष के हौसले पस्त हैं, रही सही कसर केंद्रीय बजट में झारखंड की उपेक्षा ने कर दिया है।

हमें जरूरत है जनता को उनके साथ हुए अन्याय के बारे में बताने की झारखंड की जनता के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है यहां की जनता को उनके हक से वंचित कर रही है और उनका हमदर्द होने का ढोंग करती है।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने कहा कि जब 2019 में कांग्रेस चुनाव लड़ी थी तो हमने जनता से जो वायदे किए थे उन्हें पूरा किया है ,इस बात को हमें आवाम तक पहुंचना है।

झारखंड के पिछड़े, आदिवासी, दलित, महिला सहित सभी वर्गों की लड़ाई को हमने अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश की है, चाहे सरना धर्मकोड का मामला हो,पिछड़ों के आरक्षण, किसानों के ऋण माफी, गरीबों के आवास, छात्रों को शैक्षणिक सबलता प्रदान करना, महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार का सृजन, हमने सभी क्षेत्रों में सफलतापूर्वक काम किया है।

उन्होंने कहा कि हमें जरूरत है जनता के बीच अपने किए कार्यों को पहुंचाने की। केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसीयो द्वारा लगातार सरकार को और अस्थिर करने, कोविड महामारी के बीच भी संघर्षों के साथ हमने आपके सहयोग से लक्ष्य हासिल किया है।

रण का अंतिम क्षण है और आपकी मजबूती और जनता के सहयोग से हमें यह रण जितना है।
बैठक में मुख्य रूप से डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडे सिंह,डॉ इरफान अंसारी, प्रदीप यादव ,शिल्पी नेहा तिर्की,

नमन विकसल कौनगारी, भूषण बाड़ा, राजेश कच्छप, सोनाराम सिंकू,अनूप सिंह, रामचंद्र सिंह, जयप्रकाश भाई पटेल, उमाशंकर यादव अकेला उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *