जब तक जिंदा हूं आरक्षण और संविधान पर कोई आंच नहीं आने दूंगा: चिराग पासवान

0

जेएमएम कांग्रेस गठबंधन में महिलाओं की सुरक्षा को खतरा

हेमंत सोरेन ने युवाओं को पांच लाख नौकरी का वादा कर ठगा

RANCHI: चतरा विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान के नामांकन सभा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के संघर्षों की कसम खाकर कहता हूँ कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है तब तक आरक्षण और संविधान पर कोई आंच नहीं आएगी।

हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम कांग्रेस की सरकार ने झारखंड को खतरे में डाल दिया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार राज्य के गरीबों का पैसा लूटकर अपने घरों में भरने का काम कर रहे हैं।

जेएमएम कांग्रेस ने राज्य में महिलाओं को असुरक्षित कर दिया है।

युवाओं को पांच लाख नौकरी देने के नामपर पांच सालों तक ठगा। इसलिए झारखंड को भ्रष्टाचार और लूट की सरकार से मुक्त करने के लिए भाजपा की सरकार बनानी जरूरी है।

चिराग पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार में राम मंदिर बना।

जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने राम मंदिर के बारे में सोचा तक नहीं।

पाँच सौ सालों से हमारे रामलला धूप, धूल, गर्मी, बरसात सहते रहे।

कांग्रेस की सरकार के दौरान श्री राम जी को टेंट में रहना पड़ा और उनकी कोई सूद लेने वाला नहीं था।

लेकिन देश में भाजपा की सरकार बनते ही श्री राम भक्तों को भव्य राम मंदिर देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

जिसका लोकार्पण और श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *