गैस्ट्रोकॉन-24 सम्मेलन में लाइव सर्जिकल वर्कशॉप आर्किड अस्पताल मे किया गया

0

लाइव सर्जिकल वर्कशॉप में कुल 10 मरीजों का मुफ्त सर्जरी भारत के जाने माने गैट्रोएंटेरोलॉजिस्ट द्वारा किया गया

RANCHI:गैस्ट्रोकॉन-24- ऑर्किड हॉस्पिटल के आधुनिक ऑपरेशन थिएटर में लाइव वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

आज 5 अक्टूबर को ऑर्किड अस्पताल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

प्रेस वार्ता का उद्देश्य रांची में हो रहे गैस्ट्रोकॉन-24 सम्मेलन में लाइव सर्जिकल वर्कशॉप की जानकारी के लिए किया गया। लाइव सर्जिकल वर्कशॉप में कुल 10 मरीजों का मुफ्त सर्जरी भारत के जाने माने गैट्रोएंटेरोलॉजिस्ट द्वारा किया गया। ऑर्किड के अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर में आयोजित वर्कशॉप सम्मेलन के दौरान लाइव थे।

जिससे सम्मेलन में आए 200 से अधिक डॉक्टरों को नई तकनीक के साथ की गई सर्जरी की जानकारी मिली।

उल्लेखनीय है कि रांची के डोरंडा स्थित जैप-1 ऑडिटोरियम में 5 व 6 अक्टूबर को इंडियन सोसायटी ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन गैस्ट्रोकॉन का आयोजन किया जा रहा है। ऑर्किड अस्पताल, रांची इस सम्मेलन में सहभागी है।

इस सम्मेलन में पूरे भारत के प्रसिद्ध गैस्ट्रोइंट्रोलोजिस्ट भाग ले रहे है।

अलग अलग राज्यों से 200 से ज्यादा पेट व लिवर रोग विशेषज्ञ का महाजुटान हो रहा है। इस आयोजन में ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. मनोहर लाल प्रसाद, ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. प्रणव मंडल एवं को-चेयरमैन ऑर्किड हॉस्पिटल के डॉ. जयंत घोष हैं।

इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में दिल्ली से डॉ. अनील अरोड़ा, डॉ. पियुष रंजन, डॉ. विकास सिंघला, चंडीगढ़ से डॉ. एसके सिन्हा, कोलकाता के डॉ. संदीप पाल, आईएलबीएस नई दिल्ली के डॉ. अशोक चौधरी, डॉ. अमर मुकुंद, हैदराबाद के डॉ. जीवी राव, डॉ. कपील शर्मा समेत अन्य एक्सपर्ट डॉक्टर बतौर वक्ता शामिल रहेंगे। कॉन्फ्रेंस के दौरान लाइव सर्जरी के साथ-साथ बिहार-झारखंड के चिकित्सक पेट, आंत-लीवर आदि रोग पर अपने महत्वपूर्ण केस और विशेष शोध प्रस्तुत करेंगे।

इस सम्मेलन का उद्देश्य पेट, आंत एवं लिवर रोग के इलाज में नित्य प्रतिदिन हो रहे एडवांसमेंट एवं चिकित्सा पद्धति में आए संशोधन पर अनुभव एवं तरीकों की जानकारी साझा करना है।

ताकि पूरे देश में इस बीमारी से संबंधित मरीज लाभान्वित हो सकेंगे।

मोटर डिस्केजिया, पैंक्रियाटाइटिस, लिवर ट्रांसप्लांट, हेपेटाइटिस बी, पेट में पानी भर जाना इत्यादि रोगों में नई इलाज पद्धति में चिकित्सकगण जानकारी साझा करेंगे।

इस सम्मेलन का केंद्र बिंदु लाइव वर्कशॉप है जो ऑर्किड अस्पताल के अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर में होगा।

इस लाइव वर्कशॉप में बिना चीर फाड़ के एंडोस्कोपिक पद्धति के द्वारा खाने में दिक्कत होने वाली बीमारी, एकक्लासिया कार्डिया का ऑपरेशन, पैनक्रियाज से संबंधित बीमारी, पैनक्रिएटिक सिडोसिस्ट का ड्रेनज, ईआरसीपी के द्वारा पित्त की नली में स्थित बड़े-बड़े स्टोन का स्पाई ग्लास के द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा।

लाइव वर्कशॉप में भारत के प्रतिष्ठित मैक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. विकास सिंघला, गंगाराम हॉस्पिटल के डॉ. श्रीहरि खंडी, सर्वोदय हॉस्पिटल के डॉ. कपिल शर्मा और डी ए एस एस हॉस्पिटल पटना से आये डॉ. संजीव कुमार वर्मा ने लाइव सर्जरी किया।

इस संदर्भ में संबंधित लगभग 10 मरीज ऑर्किड अस्पताल में भर्ती हैं जिनकी सर्जरी निःशुल्क मुहैया करवाई जा रही है।

लाइव सर्जरी आज दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक किया जायेगा।

एवं उसका प्रसारण जैप-1 ऑडिटोरियम में लाइव किया जायेगा।

जिसमें उपस्थित चिकित्सकगणों का ज्ञान वर्धन होगा।

इस प्रेस वार्ता को संबोधित ऑर्किड अस्पताल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी. के. गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक कर्नल (डॉ.) अंजनी कुमार, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. जयन्त घोष, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. अखिलेश यादव और लाइव सर्जरी करने आये जाने माने मैक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. विकास सिंघला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *