गहन चिकित्सा को लेकर रांची क्रिटिकल केयर सोयायटी द्वारा साइंटिफिक प्रोग्राम का आयोजन
RANCHI : रांची क्रिटिकल केयर सोयायटी और हैदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल द्वारा संयुक्त रूप से स्टेशन रोड स्थित होटल बीएनआर चाणक्य में साइंटिफिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस सम्मेलन में रांची व झारखंड के क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट्स के अलावा यशोदा हाॅस्पिटल के दो एक्सपर्ट पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. विश्वेश्वरन बालासुब्रमण्यम और थोरासिक सर्जन डॉ. मंजूनाथ बले शामिल हुए।
ऑर्गनाइजिंग कमेटी के सदस्य रिम्स क्रिटिकल केयर के डॉ. जयप्रकाश और छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. अत्रि गंगोपाध्याय ने बताया कि इस साइंटिफिक सेशन में क्रिटिकल केयर सोयायटी यानी गहन चिकित्सा इकाई से जो चिकित्सक जुड़े हैं उनके ज्ञानवर्धन के लिए रांची क्रिटिकल केयर सोयायटी द्वारा इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था।
इसमें न सिर्फ नए-नए तरह की बीमारियों से संबंधित जानकारी दी गई, बल्कि किस तरह उस बीमारी का इलाज बेहतर ढ़ग से किया जाए इसकी भी जानकारी दी गई।
हैदराबाद के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. विश्वेश्वरन बालासुब्रमण्यम और थोरासिक सर्जन डॉ. मंजूनाथ बले जिन्होंने छाती से संबंधित गहन चिकित्सा बीमारियों का फिजिशियन के तौर पर और सर्जन के तौर पर अपने नए-नए शोध को रांची के चिकित्सकों के सामने रखा।
वीडियो प्रेजेंटेशन के जरिए जटिल सर्जरी की बारिकियों के बारे भी जानकारी दी।
इस साइंटिफिक प्रोग्राम में इंडियन सोसायटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन के नेशनल प्रेसिडेंट सह रिम्स क्रिटिकल केयर विभाग के हेड डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य, मेडिका हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विजय मिश्रा, रिम्स सुपर स्पेशियलिटी आईसीयू के हेड डॉ. शिव प्रिये एवम रांची आईएमए के सचिव डॉ पंकज बोदरा के अलावा रांची व दूसरे जिलों के चिकित्सक भी शामिल रहें।