डीआरएम जसमीत सिंह बिन्द्रा ने तीन कर्मचारियों को इम्पलॉई ऑफ द मंथ योग्यता प्रमाण पत्र एवं नकद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया
RANCHI: मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिन्द्रा ने मंगलवार को महीने के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिये तीन कर्मचारियों को इम्पलॉई ऑफ द मंथ योग्यता प्रमाण पत्र एवं नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया।
एस.एन.शर्मा, लोको पायलट (गुड्स) हटिया 18/10/2023 को हटिया यार्ड के वाशिंग लाइन संख्या 3 से कुछ असामान्य ध्वनि सुनी, जहां से ट्रेन संख्या 18631 एक्सप्रेस के खाली रेक की शंटिंग हो रही थी।
और उन्होंने पाया की ट्रेन के पहिये के नीचे एक लोहे का स्किड रगड़ खा रहा था।
उन्होने तुरंत रुकने का संकेत दिया और ट्रेन रोक दी गई और स्किड को हटा दिया गया।
लोको पायलट की सचेतता के कारण हटिया यार्ड में दुर्घटना होने से बचाया जा सका।
डी.एस. मुंडा लोको पायलट (गुड्स) हटिया, 09/12/2023 को ट्रेन संख्या एन/एफएसटीपी में कार्यरत थे।
बानो स्टेशन पर अंडर गियर चेकिंग के दौरान उन्होने देखा कि इंजन में कुछ खराबी आ गयी थी।
उन्होंने तुरंत आवश्यक कार्रवाई के लिए इसकी सूचना दी।
सीएलआई और मेंटेनेंस स्टाफ द्वारा इंजन मे पायी गयी खराबी को अस्थायी रूप से ठीक कर इंजन को हटिया तक जाने की अनुमति दी गयी।
श्री मुंडा की सतर्कता और सूझबूझ से दुर्घटना होने से बचाया जा सका।
रणविजय कुमार, ट्रेन मैनेजर (गूड्स) हटिया, 21/01/2024 को ट्रेन संख्या ई/एनपीजीए में कार्यरत थे।
बलसिरिंग स्टेशन में ट्रेन के प्रवेश करने के दौरान श्री रणविजय को असामान्य ध्वनि सुनाई दी, उन्होंने ट्रेन को रुकवाया और निरीक्षण के दौरान बलसिरिंग स्टेशन के अंतर्गत मास्ट संख्या 1036 से 1038 के बीच लाइन को टूटा हुआ पाया, जो की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही ख़तरनाक था।
उन्होंने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर बलसिरिंग को दी। श्री रणविजय की सतर्कता एवं सजगता ने एक बहुत बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।
तीनों कर्मचारियों की सतर्कता एवं सराहनीय कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिन्द्रा द्वारा इन्हें क्रमश: अक्टूबर 2023, दिसंबर 2023 एवं जनवरी 2024 महीने का इम्पलॉई ऑफ द मंथ पुरस्कार एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी निशांत कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।