डीपीएस : विद्यार्थियों ने दोहराया इतिहास: डॉ. राम सिंह

0

RANCHI: सफलता की मंजिल उन्हीं को नसीब होती है, जो सपनों को साकार करने की हौसला रखते हैं।

एसे ही जज्बे बल पर राजधानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची के विद्यार्थियों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में ऐतिहासिक सफलता हासिल की।

10वीं में दिव्यांश अग्रवाल ने 99.4 फीसदी अंक प्राप्त कर स्टेट टापॅर बने। वहीं, अदिति विद्या ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किया।

12वीं में प्रखर अदुकिया (कॉमर्स स्ट्रीम) ओवरआल टॉपर ने बेस्ट फाइव सब्जेक्ट्स में 99.2 प्रतिशत स्कोर हासिल करके इतिहास रच दिया है।

जबकि पीयूष प्रताप सिंह ने साइंस स्ट्रीम में 98.4 प्रतिशत प्राप्त किया एवं श्वेता कुमारी 98.4 प्रतिशत के साथ आर्टस की टॉपर रही।

ज्ञात हो कि कुल 728 विद्यार्थियों में से 112 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किया है। 351 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया है।

वहीं, 526 छात्रों ने 85 प्रतिशत और उससे अधिक अंक हासिल किया। इसी के साथ 22 छात्रों ने अलग-अलग विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
स्टूडेंट्स के बेहतरीन प्रदर्शन पर स्कूल के प्राचार्य डॉ. राम सिंह ने बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाई दी।

कहा कि विद्यालय के शैक्षणिक परिवेश और शिक्षकों का छात्रों के प्रति समर्पणता का मेधावी छात्र-छात्राओं के रूप में जाने जाते रहे है। विद्यार्थियों ने इतिहास दोहराया है।

जेवीएम श्यामली : मेहनत और प्रतिभा को मिली नयी मंजिल

जेवीएम श्यामली के विद्यार्थियों ने शानदार कामयाबी हासिल की है। 10वीं में 8 परीक्षार्थियों को शत-प्रतिशत अंक हासिल हुआ है।

सफल स्टूडेंट्स ने कहा कि सफलता के पिछे स्कूल के अनुशासन व उचित मार्गदर्शन रहा है।

वहीं,12वीं के कला संकाय में हेमंत कुमार ने उमीद से बढ़ कर प्रदर्शन किया है।

स्कूल के प्राचार्य समरजीत जाना ने विद्यार्थियों की उपलिब्ध पर उन्हें बधाई दी।

उन्होंने बताया कि शिक्षक ,विद्यार्थी और अभिभावकों का बेहतर समन्वय के कारण स्टूडेंट्स ने सफलता अर्जित किया है।

गुरुनानक स्कूल : आत्मविश्वास व परिश्रम से मिली सफलता

 


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये जा चुके हैं, जिसमें गुरुनानक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय में अरीबा शाहीन, वाणिज्य संकाय में रौनक कुमार तथा कला संकाय में कशमाला साजमीन ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डां कैप्टन सुमित कौर ने विद्यार्थियों को तहे दिल से बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय की उपप्राचार्या सोनिया कौर ने  विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।

केराली स्कूल: आत्मविश्वास व परिश्रम से मिली सफलता

मेहनत, लगन और आत्मविश्वास हो तो किसी भी मंजिल को पार किया जा सकता है।

इस कथन को चरितार्थ कर दिखाया 10वीं व 12वीं परीक्षा में केराली स्कूल के परीक्षार्थी ने।

इस स्कूल के परीक्षार्थियों का सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा है।

10वीं में नव्या सिन्हा 98 फीसदी अंक के साथ स्कूल टॉपर बनी।

वहीं, 12वीं के सांइस में पियुष को 95.8 और कॉमर्स में आर्यन को 96.2 अंक मिला।

स्कूल के प्राचार्य ने बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाई दी।

कहा कि परीक्षा परिणाम का बेहतर होना छात्रों और शिक्षकों की कडी मेहनत का नतीजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *