डिलीवरी के पूर्व एवम डिलीवरी के बाद भी परिवार नियोजन से संबंधित काउंसलिंग बहुत ही महत्वपूर्ण: डॉ बुलबुल सूद

0

रिम्स के प्रसूति एवम स्त्री रोग विभाग में एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन

गर्भावस्था के दौरान, प्रसव पूर्व जांच के वक़्त परिवार नियोजन काउंसलिंग के महत्व पर चर्चा

RANCHI:  परिवार नियोजन की सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य परिवार कल्याण कोषांग एवम पी एस आई इंडिया के द्वारा

रिम्स के प्रसूति एवम स्त्री रोग विभाग में प्रसव पश्चात परिवार नियोजन की सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 

विभाग की HoD डॉक्टर शशि बाला सिंह की अध्यक्षता में कार्यशाला के दौरान डॉ बुलबुल सूद, पी एस आई इंडिया की वरिष्ठ सलाहकार के द्वारा प्रतिभागियों को प्रस्वोत्तर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने की महत्ता और बारीकियों पर प्रकाश डाला।

डॉ सूद ने गर्भावस्था के दौरान, प्रसव पूर्व जांच के वक़्त परिवार नियोजन काउंसलिंग के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने साथ हीं साथ यह भी बताया कि डिलीवरी के पूर्व एवम डिलीवरी के बाद भी परिवार नियोजन से संबंधित काउंसलिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है।

इसका परिणाम भी सकारात्मक होता है।

बैठक के दौरान डॉ शशि बाला सिंह ने विभाग के सभी प्रतिभागियों को परिवार नियोजन से संबंधित काउंसलिंग को सुनिश्चित करने को कहा।

डॉ पुष्पा, राज्य नोडल पदाधिकारी, परिवार कल्याण कोषांग ने पहले तो पी एस आई इंडिया टीम एवम रिम्स प्रसूति एवम स्त्री रोग विभाग को धन्यवाद किया।

कि मुद्दे के महत्व को समझते हुए कार्यशाला का आयोजन किया।

उन्होंने सरकार की ओर से चलाए जा रहे सभी योजनाओं का लाभ रिम्स में सुविधा लेने वाले सभी लाभार्थियों को भी दिलाने का भरोसा दिया।

साथ हीं साथ सरकार के रिपोर्टिंग पोर्टल एचएमआईएस में सभी रिपोर्ट को ससमय भरने के लिए रिम्स को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
सेमिनार के दौरान पी एस आई इंडिया के ओर से राज्य प्रमुख निलेश कुमार ने पी एस आई इंडिया के द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में सभी को बताया।

साथ ही साथ उन्होंने रिम्स के पिछले एक साल तक परिवार नियोजन से सम्बंधित सेवाओं के विषय में सभी को अवगत कराया।
गुंजन खलखो, राज्य कोऑर्डिनेटर, राज्य परिवार कल्याण कोषांग ने सरकार में उपलब्ध आईईसी मैटेरियल एवम रजिस्टर रिम्स को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

साथ हीं उन्होंने रिम्स में एचएमआइएस पोर्टल से संबंधित एक प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी रांची के मार्ग दर्शन में कराने का सलाह दिया।

बैठक में डॉ. किरण त्रिवेदी (रिम्स-OBGYN), राज्य परिवार नियोजन कोषांग से नबल किशोर, पी एस आई इंडिया से सुनील कुमार, प्रणव कुमार झा, संतोष कुमार व दीपिका कुमारी, रिम्स से विकाश कुमार सक्रिय भागीदारी रही।

बैठक के समापन उद्बोधन में प्रसूति एवम स्त्री रोग विभाग से संबंधित प्रतिभागियों ने सेमिनार को बहुत हीं उपयोगी बताया।

एवं सभी ने आश्वाशन दिया कि प्रत्येक प्रतिभागी हर माह पांच नए लोगों को परिवार नियोजन सेवाओं के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *