मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष जुनैद अनवर और कई नेता हजारों समर्थकों के साथ झामुमो में हुए शामिल, मिली बड़ी जिम्मेदारी

0

RANCHI : झारखंड के कद्दावर नेता एवं समाजसेवी जुनैद अनवर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) में शामिल हुए।

श्री अनवर के साथ विभिन्न धर्मों और समुदायों से जुड़े कई पार्टी के नेता और हजारों समर्थक भी इस अवसर पर उनकी इस नई राजनीतिक यात्रा का हिस्सा बनें।

जुनैद अनवर के साथ मुख्य रूप से भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के दो बार लातेहार जिला अध्यक्ष रह चुके कामेश्वर भोगता,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के लातेहार जिला सदस्य बीरेंद्र पासवान, बरियातू प्रखण्ड भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री उषा देवी,

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के चंदवा प्रखण्ड अध्यक्ष साजिद खान, मेन रोड रांची स्थित आर अली मॉल के मालिक, बड़े व्यवसाई तथा वरिष्ठ समाजसेवी साद हन्नान जो स्वर्गीय शेख रमजान अली (आजादी से पूर्व छोटानागपुर डिवीज़न के विधायक) के पोते, तथा स्वर्गीय ज़हूर अली (1962 में मांडर विधानसभा क्षेत्र से विधायक तथा बिहार सरकार में मंत्री थे) के भतीजे हैं।

लातेहार के अहद खान, चंदवा के जेवीएम नेता मो मोजममिल, रांची बेड़ों के साबिर मीर, रांची के वरिष्ट समाजसेवी वकिरुल रहमान (हाजी नवाब, रांची के वरिष्ठ समाजसेवी खालिद सैफुलाह झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हुए।

श्री अनवर ने कहा झारखंड में जेएमएम ही एकमात्र पार्टी है जो सभी समुदायों को साथ लेकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार झारखंड के विकास के लिए तत्पर रहे है।

विपरीत परिस्थितियों में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य को बेहतर नेतृत्व दिया है।

और मैं मानता हूँ कि जेएमएम के माध्यम से ही झारखंड में बदलाव लाया जा सकता है।

जुनैद अनवर की छवि एक ईमानदार, साफ-सुथरे और समाजसेवा से जुड़ा नेता के रूप में है।

बालूमाथ, बारियातु, लातेहार, रांची, सहित आसपास के क्षेत्रों में उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती है।

वह लगातार समाजसेवा के कार्यों में जुड़े रहते हैं और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर आवाज उठाने में भी पिछे नहीं रहे।

उनके इस फैसले का उनके समर्थकों में उत्साह है, जो उनकी नई राजनीतिक दिशा को लेकर सकारात्मक हैं।

जुनैद अनवर पूर्व में भी राजनीति के बड़े पर्दा पर रह कर कार्य किया है।

ज्ञात हो की जुनैद अनवर लातेहार सहित झारखंड के राजनीती में 90 के दशक से ही सक्रिय भूमिका में रहे हैं।

युवा राजद के प्रदेश महासचिव, झारखण्ड विकास मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सहित दूरसंचार एवं रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।

जुनैद अनवर एक कुशल वक्ता भी हैं, वह किसी भी विषय पर बहुत ही सहज तरीके से समाज की समस्याओं को रखते है।

और वो किसी को भी अपनी बातों के कायल करने की सलाहियत रखते हैं।

बात करने की उनकी शैली बेहद रोचक और विनम्र है जिस से कोई भी प्रभावित हो जाता है।

श्री अनवर ने कहा कि मेरे साथ रांची, इटकी, मांडर, हजारीबाग, रामगढ़, चंदवा, लातेहार, बालूमाथ, बारियातू, हेरहंज, सिमरया, चतरा, हंटरगंज, बरही, बड़कागावं डाल्टनगंज समेत कई विधानसभा क्षेत्रों से समर्थक जेएमएम में शामिल हुए हैं।

बालूमाथ के मो मोजममिल, एहसान, अनवर अंसारी, मंसूर खान, मो इमरान, रांची इटकी से मोकीम अंसारी झारखंड मुक्ति मोर्चा में उनके प्रवेश से पार्टी को सभी समुदायों के बीच एक मजबूत आधार मिलने की संभावना है।

इनके काबलियत के अनुसार पार्टी के द्वारा इन्हे बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *