आपसी समन्वय और भाईचारे के साथ निकलेगा मुहर्रम का जुलूस: एम सईद

0

इमाम बख्श अखाड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी अखाड़ों के खलीफा,पदाधिकारियों, समस्त सदस्यों की बैठक, हुए कई अहम निर्णय

जुलूस में किसी तरह का ऐसा झांकी या प्रदर्शन नहीं करेंगे जिससे किसी के धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचे

 

RANCHI: इमाम बख्श अखाड़ा के तत्वाधान में आज मधुबन मार्केट में इमाम बख्श अखाड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी अखाड़ा, प्रमुख खलीफा मोहम्मद महजूद और सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सरपरस्त जनाब मोहम्मद सईद की सरपरस्ती में इमाम बख्श अखाड़ा के तमाम खलीफाओं की एक आवश्यक बैठक हुई।

जिसमें इमाम बख्श अखाड़ा के अधीन निकाले जाने वाले मोहर्रम के जुलूस से संबंधित तमाम खलीफा एवं उनके पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।

साथ ही साथ सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी गण भी बैठक में शामिल हुए।

आज की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया के आगामी वर्ष 2024 के मोहर्रम का जुलूस आपसी सौहार्द के साथ इमाम बख्श अखाड़ा के तत्वाधान में निकाला जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया के सभी अखाड़ा धारी अपने-अपने अखाड़ा के 10-10 सदस्यों का नाम अपने प्रमुख खलीफा को जल्द से जल्द दे देंगे।

ताकि अखाड़ा को सुचारू रूप से चलने के लिए संचालन समिति गठित करते हुए मोहर्रम वर्ष 2024 के जुलूस को आपसी सौहार्द के साथ समापन किया जा सके।

यह भी निर्णय लिया गया के प्रत्येक अखाड़ा धारी समय की पाबंदी का ख्याल रखेंगे।

और अपने-अपने जुलूस में किसी तरह का ऐसा झांकी या प्रदर्शन नहीं करेंगे जिससे किसी के धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचे।

यह भी तय किया गया कि जो भी झांकी बनाएंगे वह मोहर्रम से संबंधित जो धार्मिक इतिहास है उस पर आधारित झांकी ही बनाएंगे।

कोई भी राजनीतिक या कोई ऐसा झांकी ना बनाएं जिससे विवाद उत्पन्न हो। इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।

बैठक में मुख्य रूप से सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सरपरस्त मोहम्मद सईद, महासचिव अकील उर रहमान,

प्रवक्ता मोहम्मद इस्लाम, उपाध्यक्ष आफताब आलम, उपाध्यक्ष मो असलम, सह सचिव अफरोज आलम, इमाम बख्श अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मोहम्मद महजूद,

मोहम्मद तौहीद, मो इकराम पप्पू, मो इकबाल, सरवर खान, सहित इमाम बख्श अखाड़ा के अंतर्गत आने वाले तमाम क्षेत्रीय खलीफा एवं अध्यक्ष सचिव के अलावा प्रमुख लोग बैठक में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *