रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल पुलिस महानिदेशक से मिला, ज्ञापन सौंपा

0

RANCHI: रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल आगामी दुर्गा पूजा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु झारखंड सरकार के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता से शिष्टाचार भेंट किया।
सर्वप्रथम प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस महानिदेशक को माता रानी की चुनरी एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत करते हुए दुर्गा पूजा निमित्त एक ज्ञापन सौंपा।
महानगर समिति के मुख्य संयोजक डॉ. अजीत सहाय ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष भी दशहरे का पर्व सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने हेतु आस्वस्त किया एवं पुलिस को हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही।

साथ ही कहा कि पिछले वर्ष पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में झारखंड पुलिस की सराहनीय भूमिका पर विशेष रूप से बधाई दी।

एवं आशा व्यक्त किया कि सौंपे गए मांगो को पूरा किया जाएगा और इस वर्ष भी दशहरा अमन और चैन से मनाया जाएगा।
तत्पश्चात पुलिस महानिदेशक ने अपने वक्तव्य में कहा कि दुर्गा पूजा को शांति सद्भावना एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने हेतु पुलिस के स्तर से की गई तैयारी का विस्तृत ब्यौरा पेश करते हुए आह्वान किया की दुर्गा पूजा के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द हर स्थिति में कायम रहना चाहिए उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को शांतिपूर्वक सामाजिक समरसता एवं सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है दशहरे के दौरान सामाजिक तत्वों द्वारा व्हाट्सएप अथवा किसी भी तरीके से किसी तरह का कोई भी सांप्रदायिक दुष्प्रचार या आपराधिक गतिविधि की सूचना मिलने पर भी अविलंब इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें पुलिस महानिदेशक ने रांची के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हाल के दिनों में हो रही घटनाओं के मद्देनजर सभी व्यवसाईयों से उनकी दुकानों के सामने सीसीटीवी अधिष्ठापित करने के लिए पहल करने की बात कही उन्होंने सभी पूजा पर समितियों से अनुरोध किया कि किसी ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द्ध में खलल डालने वाले किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक गाने, उद्घोषणा करने वालों पर पुलिस द्वारा शक्ति बरते जाने के संबंध में जानकारी दी पुलिस महानिदेशक झारखंड में पूर्व की भांति रांची के त्योहारों को आनंद एवं उल्लास के साथ मनाने की आशा जताई, उन्होंने सभी पूजा समितियों को महिला दस्ता जैसे संगठन एवं मोहल्ला समिति बनाने की अपील की ताकि महिलाओं एवं बच्चों की समुचित सुरक्षा हो सके।
उपवास प्रतिनिधिमंडल मेमनगर समिति के डॉ अजीत सहाय, चंचल चटर्जी ,जय सिंह यादव,प्रदीप राॅय बाबू, राजन वर्मा, संजय मिनोचा, सागर कुमार, रविंद्र वर्मा, संजय सिंहा गोपू, राणा रणधीर, उपेंद्र प्रसाद ,अशोक यादव मुख्य रुप से शामिल थे।
उपरोक्त जानकारी कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप राॅय बाबू ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *