एक नई एसयूवी का अपडेटेड वर्जन मार्केट में लॉन्च, शाहरुख खान के साथ सामने आई नई वीडियो
नई दिल्ली । हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की अपार सफलता के बाद कंपनी अब अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार (Hyundai Alcazar) के अपडेटेड वर्जन को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने नई हुंडई अल्काजार की बुकिंग 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ शुरू कर दिए। बता दें कि अपडेटेड हुंडई अल्काजार की कीमतों का ऐलान आगामी 9 सितंबर को होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान के साथ अपडेटेड हुंडई अल्काजार का नया टीवीसी सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। अब शाहरुख खान के साथ हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट का यह टीजर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि कंपनी अपडेटेड हुंडई अल्काजार को 6 और 7 सीटर लेआउट में लॉन्च करने जा रही है। ग्राहकों को हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट 9 कलर ऑप्शन और 4 अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसा होगा एसयूवी का पावरट्रेन
अगर अपडेटेड हुंडई अल्काजार के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। हुंडई की इस एसयूवी में पहले की तरह 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 116bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, एसयूवी में 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेटर कर सकती है।
10.25-इंच स्क्रीन से लैस होगी एसयूवी
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के केबिन में डुअल 10.25-इंच का स्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, ग्राहकों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए एसयूवी के सभी वेरिएंट में 40 सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड बनाए गए हैं। जबकि टॉप वैरियंट में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध है। इसके अलावा, अपकमिंग एसयूवी में ADAS टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
एसयूवी में होगा 6-एयरबैग
दूसरी ओर अगर नए फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल कैमरा डैश कैम सेटअप शामिल हैं। वहीं, एसयूवी में बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, USB चार्जिंग पोर्ट और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर शामिल हैं। जबकि सेफ्टी किट में ESC, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 6-एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और सराउंड व्यू मॉनिटर शामिल हैं।
The post एक नई एसयूवी का अपडेटेड वर्जन मार्केट में लॉन्च, शाहरुख खान के साथ सामने आई नई वीडियो appeared first on aajkhabar.in.