दिसंबर में बिक्री का बनाया ये धांसू नया रिकॉर्ड, TVS Motor ने सिर्फ 1 महीने में बेची 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स
नई दिल्ली सबसे बड़ी दोपहिया वाहन (two wheeler)कंपनियों में से एक टीवीएस मोटर (TVS Motor)की बिक्री दिसंबर में करीब 25 फीसदी बढ़कर 3,01,898 यूनिट (unit)हो गई. पिछले साल इसी महीने में इसकी 2,42,012 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। टीवीएस मोटर की दोपहिया वाहनों की बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 2,90,064 इकाई हो गई।
देश में कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 2,14,988 इकाई हो गई। इसकी मोटरसाइकिलों की बिक्री करीब 19 फीसदी बढ़कर 1,48,049 यूनिट हो गई. इसके स्कूटरों की बिक्री 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,03,167 यूनिट रही। कंपनी के पास दो इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube और X भी हैं। दिसंबर में TVS का निर्यात आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 85,391 यूनिट रहा।
टीवीएस मोटर अपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की रेंज का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी विभिन्न कीमतों पर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी के निदेशक और सीईओ के एन राधाकृष्णन ने कहा था कि टीवीएस मोटर विभिन्न उपभोक्ता वर्गों के लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश करेगी। इनमें पांच से 25 किलोवाट तक के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 25,000 यूनिट प्रति माह की जाएगी. इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने की भी योजना बना रही है।
कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्यात करने की भी तैयारी कर ली है। इसका iQube का मुकाबला Ola S1 Pro और Ather 450X से है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.4 kWh की बैटरी है। सिंगल चार्ज में इसकी रेंज करीब 100 किलोमीटर है। iQube की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके दूसरे वेरिएंट iQube ST में 5.1 kWh की बैटरी है। इसकी रेंज करीब 145 किलोमीटर और टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को करीब पांच घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। टीवीएस के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12 इंच के अलॉय व्हील और सीट के अंदर 19 लीटर स्टोरेज क्षमता है। पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में कई कंपनियां अपने मॉडल लॉन्च कर रही हैं।