Realme का 8GB रैम के साथ बाजार में आया धांसू स्मार्टफोन
मुंबई। दिग्गज चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने Realme Narzo N53 फोन का नया वेरिएंट पेश किया है, जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आपको यह स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिलेगा।
रियलमी नार्जो एन 53 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत महज 9,999 रुपये रखी गई है। इस फोन की सेल 25 अक्टूबर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक साइट और ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकेगा। नए वेरिएंट को 2 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर भी उपलब्ध है। यानी आप 8 जीबी रैम वाले इस रियलमी फोन को महज 7,999 रुपये में अपना बना सकते हैं।
रियलमी ने अपने इस फोन को नए वेरिएंट के साथ ही कुल तीन वेरिएंट में पेश कर दिया। 8GB रैम वेरिएंट से पहले पहले कंपनी ने रियलमी नार्जो एन 53 को दो स्टोरेज वेरिएंट में किया था, जिसमें एक 4GB+64GB और दूसरा 6GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है। यह डिवाइस 33W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। इस फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
कैमरे की बात करें तो रियलमी के इस सस्ते स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में 50MP AI कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP AI Selfie कैमरा मिलता है। डिवाइस एंड्रॉयड 13 पर आधारित रियलमी यूआई टी एडिशन पर काम करता है और इसमें पोर्ट ऑप्शन के तौर पर 3.5mm हेडसेट जैक, टाइप-सी और 3-कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स हैं।