AI फीचर्स और टच डिस्प्ले वाला लैपटॉप लॉन्‍च, केवल 15min की चार्जिंग में 3 घंटे चलेगा

0

नई दिल्‍ली । AI पर काम करने वाला लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। लेनोवो ने अपने नए लैपटॉप के तौर पर भारत में Lenovo Yoga Slim 7x को लॉन्च किया गया। इसे CoPilot+ AI PC के रूप में बेचा जा रहा है। कंपनी का कहना है कि नए लैपटॉप में कोपायलट प्लस एआई टूल, 40 प्लस TOPS वाला एक शक्तिशाली चिपसेट और लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। नया लैपटॉप क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन एक्स एलीट चिपसेट से लैस है, जिसे एक इंटीग्रेटेड एड्रेनो जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इसमें एक न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) भी है, जो लैपटॉप की एआई परफॉर्मेंस में मदद करता है।

इतनी है Lenovo Yoga Slim 7x की कीमत

लेनोवो योगा स्लिम 7x की भारत में शुरुआती कीमत 1,50,990 रुपये है और इसे कॉस्मिक ब्लू कलर में लिस्ट किया गया है। यह देश में लेनोवो इंडिया वेबसाइट, लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, ई-कॉमर्स साइट्स और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Lenovo Yoga Slim 7x की खासियत

लेनोवो योगा स्लिम 7एक्स में 14.5 इंच की 3K (2944×1840 पिक्सेल) OLED एंटी-ग्लेयर टच स्क्रीन है, जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल, एचडीआर 600 ट्रू ब्लैक, टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और डॉल्बी विजन सपोर्ट है। यह क्वालकॉम एड्रेनो जीपीयू, 32GB LPDDR5X रैम और 1TB PCIe जेन 4 एसएसडी स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन एक्स एलीट X1E-78-100 प्रोसेसर से लैस है। यह विंडोज 11 होम पर चलता है।

लेनोवो का योगा स्लिम 7एक्स क्वालकॉम के हेक्सागन एनपीयू के साथ आता है जो स्नैपड्रैगन एक्स एलीट चिपसेट का हिस्सा है। यह, कोपिलॉट+ के साथ, टेक्स्ट-टू-इमेज कन्वर्जन, टेक्स्ट क्रिएशन, एडवांस्ड फोटो और वीडियो एडिटिंग फीचर समेत कई एआई-सपोर्टेड फीचर्स लाता है।

रैपिड चार्ज एक्सप्रेस तकनीक को सपोर्ट

लेनोवो योगा स्लिम 7एक्स में 70Wh की बैटरी है और यह 65W एडॉप्टर के साथ आता है। लैपटॉप के बारे में कंपनी का दावा है कि यह कई दिनों तक चलता है। यह रैपिड चार्ज एक्सप्रेस तकनीक को सपोर्ट करता है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह 15 मिनट की चार्जिंग में 3 घंटे तक चलता है। लैपटॉप फुल-एचडी (1080p) वेबकैम और चार स्पीकर साउंड सिस्टम से लैस है। लैपटॉप में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.3 शामिल हैं। इसकी मोटाई 12.9 एमएम है और इसका वजन 1.28 किलोग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed