iQOO के दो नए फोन 21 अगस्त को होंगे लॉन्च, मिलेगी 80W की फास्ट चार्जिंग, प्रोसेसर भी दमदार

0

नई दिल्‍ली । iqoo 21 अगस्त को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इन नए फोन का नाम- iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro है। फोन्स को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच कंपनी ने इस फोन के प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा डीटेल्स के साथ कलर ऑप्शन्स को कन्फर्म करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। कंपनी की वेबसाइट पर इन फोन के लैंडिंग पेज पिछले कुछ दिनों से लाइव थे और अब कंपनी ने इसे अपडेट किया है। अपडेटेड पेज के अनुसार कंपनी इन अपकमिंग फोन्स में 80 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई धांसू फीचर ऑफर करने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।

iQOO Z9s के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड OLED डिस्प्ले देने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS फीचर के साथ आएगा। फोन में कंपनी 5500mAh की बैटरी देने वाली है। बैटरी की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- ऑनिक्स ग्रीन और टाइटेनियम मैट कलर ऑप्शन में आएगा। इसकी थिकनेस 7.49mm है और यह IP64 रेटिंग भी ऑफर करता है।

iQOO Z9s प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले कर्व्ड एज OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का होगा। फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है। इसके अलावा फोन में आपको एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रवाइड ऐंगल कैमरा भी मिलेगा।

फोन की बैटरी 5500mAh की है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन Flamboyant Orange and Luxe Marble कलर ऑप्शन में आएगा। आइकू के ये फोन एआई इरेज और एआई फोटो इन्हैंस जैसे फीचर के साथ आएंगे। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करेंगे। फोन की शुरुआती कीमत 20 हजार रुपये के आसपास रह सकती है।

The post iQOO के दो नए फोन 21 अगस्त को होंगे लॉन्च, मिलेगी 80W की फास्ट चार्जिंग, प्रोसेसर भी दमदार appeared first on aajkhabar.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed