हुवावे का धांसू नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा, 66W चार्जिंग
नई दिल्ली । मार्केट में एक नए फ्लिप फोन की एंट्री होने वाली है। इस फोन का नाम Huawei Nova Flip है। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बाकी है। इसी बीच इस अपकमिंग फोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। लिस्टिंग में इस फोन की स्क्रीन के साथ इसके कैमरा और बैटरी की जानकारी शेयर की गई है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार हुवावे का यह फोन Kirin 8000 चिपसेट पर काम करेगा। लिस्टिग में यह भी बताया गया है कि फोन Arm Mali-G610 GPU से लैस होगा।
Harmony OS के साथ आ सकता है फोन
फोन के जो स्पेसिफिकेशन हैं, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन हाई-एंड गेमिंग के लिए तो नहीं, लेकिन डेली यूज के लिए एक बेस्ट डिवाइस साबित हो सकता है। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इसे 1000 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 2419 पॉइंट मिले हैं। यह फोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करेगा। हालांकि, लॉन्च के वक्त यह फोन अपग्रेडेड ओएस के साथ आ सकता है। उम्मीद है कि कंपनी इसे अपने HarmonyOS के साथ लॉन्च करेगी।
12जीबी रैम के साथ आएगा फोन
फोन में कंपनी 12जीबी रैम ऑफर कर सकती है। यह कम से कम 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन के बाकी फीचर्स की बात करें, तो इसमें कंपनी 2690×1136 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.94 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में आपको एक कवर डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। इस कवर डिस्प्ले का साइज 2.14 इंच होगा। इस OLED डिस्प्ले में कंपनी 60Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर कर सकती है।
50MP का मेन कैमरा और 66W चार्जिंग
फोन के रियर पैनल पर आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देखने को मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। फोन की बैटरी 4400mAh की होगी, जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।