Honor का नए फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्‍च, दो डिस्प्ले के साथ मिलेगी 50W की वायरलेस चार्जिंग

0

नई दिल्‍ली । ऑनर मार्केट में अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Honor Magic V3 है। फोन को 6 से 10 सितंबर तक चलने वाले IFA 2024 में लॉन्च किया जाना है। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच इसकी कीमत लीक हो गई है। टिपस्टर सुधांशु के अनुसार यूरोप में इस फोन की कीमत €1,999 (करीब 1,87,532 रुपये) होगी। वहीं, यूके में यह डिवाइस £1,699 (करीब 1,88,200 रुपये) के प्राइसटैग के साथ आ सकता है।

ऑनर के इस अपकमिंग फोन की सीधी टक्कर सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 से होगी। कंपनी ने हाल में एक टीजर शेयर किया था। इस टीजर के अनुसार फोन की थिकनेस केवल 9.3mm है। यह सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 से काफी कम है। गैलेक्सी Z फोल्ड 6 की बात करें, तो इसकी थिकनेस 12.1mm है। वजन में भी ऑनर का अपकमिंग फोल्डेबल फोन गैलेक्सी Z फोल्ड 6 से हल्का है।

ऑनर मैजिक V3 (चाइनीज वेरिएंट) के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का कर्व्ड एज वाला मेन डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इसके अलावा फोन में 2344 x 2156 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 7.92 इंच का इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑफर किए जा रहे ये दोनों डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। कंपनी इन डिस्प्ले में डॉल्बी विजन और स्टायलस इनपुट भी दे रही है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 5000 निट्स तक का है। 7-सीरीज ऐल्युमिनियम फ्रेम वाले इस फोन में पावर बटन के साथ अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

कंपनी इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन सेंसर के साथ एक 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। फोन का टेलिफोटो लेंस 100x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। ऑनर का यह डिवाइस 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। इसकी बैटरी 5150mAh की है, जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed