ऑनर मार्केट में अपना नया फोल करेगा लॉन्‍च, मिलेगा 50MP का कैमरा, प्रोसेसर भी पावरफुल

0

नई दिल्‍ली । ऑनर मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Honor X60i है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच यह फोन चाइना टेलिकॉम की प्रोडक्ट लाइब्रेरी में फुल स्पेसिफिकेशन्स और फोटोज के साथ लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन को तीन वेरिएंट 8जीबी+256जीबी, 12जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी में लॉन्च करने वाली है।

फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 1699 युआन (करीब 19,500 रुपये) हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन को चीन में 26 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। यह चार कलर ऑप्शन- फैंटम नाइट ब्लैक, क्लाउड वॉटर ब्लू, मून शैडो और कोरल पर्पल में लॉन्च हो सकता है।

ऑनर 60i के फीचर और स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 1080×2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का IPS LCD पैनल देने वाली है। यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करेगा। फोन का डाइमेंशन 161.05 x 74.55 x 7.18mm और वजन 172 ग्राम है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे।

फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 5000mAh की होगी, जो 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Magic OS 8.0 पर काम करेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *