सैमसंग यूजर्स की दूर होगी बड़ी टेंशन, गैलेक्सी S24 सीरीज स्मार्टफोन्स में मिलेगा इतने साल तक अपडेट
नई दिल्ली। सैमसंग आजकल अपनी Galaxy S24 Series को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। सैमसंग की इस नई सीरीज के फोन 17 जनवरी को लॉन्च होने वाले हैं। नए फोन्स को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स की एक रिपोर्ट ने यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के स्मार्टफोन्स को 7 साल तक अपडेट मिलेगा। यह रिपोर्ट अगर सही साबित होती है, तो यूजर्स की बड़ी टेंशन दूर हो जाएगी क्योंकि ऐंड्रॉयड 14 के साथ आने वाले ये फोन ऐंड्रॉयड 21 तक के अपडेट को सपोर्ट करेंगे।
ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स की रिपोर्ट में यह कन्फर्म नहीं हो किया गया है कि यह सिक्योरिटी अपडेट होगा या फुल फीचर पैक्ड ऐंड्रॉयड अपडेट। उम्मीद यही की जा रही है कि कंपनी गैलेक्सी S24 सीरीज के फोन्स को फुल ऐंड्रॉयड अपडेट ही देगी। इस बारे में सैमसंग की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि लॉन्च इवेंट में सैमसंग अपडेट के बारे में डीटेल जानकारी दे सकता है। पिछले साल अक्टूबर में ही गूगल ने पिक्सल 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स को 7 साल तक ऐंड्रॉयड अपडेट देने का ऐलान कर दिया था। ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में 7 साल तक ऐंड्रॉयड अपडेट दी जाने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
नए स्मार्टफोन्स में कंपनी कई धांसू फीचर्स ऑफर करने वाली है। इस सीरीज के सभी फोन्स में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। सीरीज के बेस वेरिएंट वाले फोन में कंपनी 6.2 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले और Exynos 2400 (कुछ मार्केट्स में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3) देने वाली है। वहीं, सीरीज के प्लस वेरिएंट में आपको 6.7 इंच का QHD+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
दोनों स्मार्टफोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर मिलेगा। ये फोन 25 वॉट की वायर्ड और 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।
सीरीज के S24 अल्ट्रा की बात करें, तो फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलेगा। इसमें कंपनी 6.8 इंच का QHD+ डिस्प्ले देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ क्वॉड कैमरा सिस्टम देखने को मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस भी शामिल होगा। साथ ही यह S Pen स्टायलस, 5000mAh बैटरी और 45 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।