दो सेल्फी कैमरे वाले सबसे शानदार स्मार्टफोन, जबरदस्‍त डिस्प्ले के साथ पावरफुल प्रोसेसर

0

नई दिल्‍ली । यूजर्स को बेस्ट कैमरा वाले फोन्स सबसे ज्यादा पसंद आते हैं। अगर आप शानदार रियर कैमरे वाले फोन की तलाश में हैं, तो आपके पास ऑप्शन्स की कमी नहीं है। वहीं, अगर आप तगड़ा सेल्फी कैमरा वाला फोन चाहते हैं, तो ड्यूल फ्रंट कैमरे वाले डिवाइस आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। इन फोन्स में दिए गए दो फ्रंट कैमरे से आप शानदार सेल्फी कैप्चर कर सकते हैं। यहां हम आपको दो सेल्फी कैमरा ऑफर करने वाले तीन शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन फोन में आपको तगड़ा रियर कैमरा सेटअप और शानदार डिस्प्ले से साथ पावरफुल प्रोसेसर भी मिलेगा। आइए जानते हैं इन फोन के बारे में।

शाओमी 14 सिवी

शाओमी के इस फोन में सेल्फी के लिए दो कैमरे दिए गए हैं। दोनों सेल्फी कैमरे 32 मेगापिक्सल के हैं। कंपनी इस फोम के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ऑनर 200 प्रो

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ऑनर का यह फोन जबरदस्त है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो 50 मेगापिक्सल और एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन के फ्रंट में कंपनी सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 3D डेप्थ सेंसर ऑफर कर रही है। फोन में कंपनी 6.78 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दिया गया है। फोन की बैटरी 5200mAh की है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

वीवो V23 प्रो

वीवो का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में तीन रियर कैमरे दे रही है। इनमें एलईडी फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल के साथ एक 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखमे को मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 6.56 का है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट देखने को मिलेगा।

The post दो सेल्फी कैमरे वाले सबसे शानदार स्मार्टफोन, जबरदस्‍त डिस्प्ले के साथ पावरफुल प्रोसेसर appeared first on aajkhabar.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *