WTC Points Table : न्यूजीलैंड की हार से टीम इंडिया को भी फायदा, अब WTC Final में पहुंचना आसान

0

नई दिल्‍ली । इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। एक ओर इस हार से जहां न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है, तो वहीं टीम इंडिया को इसका फायदा हुआ है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का समीकरण अब भारत के लिए आसान दिख रहा है।

गौरतलब है कि भारत की क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बिजी है। पर्थ टेस्ट की शुरुआत से पहले इंडिया को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से जीत की जरूरत थी। लेकिन अब वह 3-0 की सीरीज जीत से भी फाइनल में पहुंच जाएगी।

पता हो कि पर्थ टेस्ट में खेले गए टेस्‍ट मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था, जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बड़ी जीत रही। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर (शुक्रवार) से एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।

भारत अंकतालिका में पहले नंबर पर

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले नंबर पर है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई। उसने मौजूदा चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया को तीसरे नंबर पर धकेल दिया। अंक तालिका में टॉप 2 टीमों के बीच अगले साल इंग्लैंड में इस चैंपियनशिप का फाइनल मैच होगा।

श्रीलंका के बराबर हो गया न्यूजीलैंड का अंक प्रतिशत

इस हार के बाद न्यूजीलैंड का अंक प्रतिशत 50 हो गया, जो कि चौथे स्थान पर काबिज श्रीलंका के बराबर है। यदि वह इंग्लैंड की टीम को सीरीज में 2-1 से भी हराती है तो उसका अंक प्रतिशत 57.14 पीसीटी तक पहुंच जाएगा। ऐसे में फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें नहीं के बराबर होंगी। इंग्लैंड की पाकिस्तान में सीरीज हार से उम्मीदें खत्म हो गई थीं, लेकिन उसने अपने पीसीटी को 43.75 तक बढ़ा दिया है। यहां तक ​​कि 3-0 की सीरीज जीत भी उसके अंक प्रतिशत को 50 से ऊपर नहीं पहुंचा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed