भाजपा सरकार में प्रदेश में 15-15 लाख में पटवारी की नौकरी बेची गई
। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मप्र कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में 15-15 लाख में पटवारी की नौकरी बेची गई। पटावरी घोटाले में हुए पेपर लीक की एफआईआर छुपाई गई। एफआईआर में पटवारी भर्ती घोटाले की विस्तृत जानकारी थी। लेकिन 4 अप्रैल 2023 से 25 अप्रैल 2023 तक पटवारी भर्ती घोटाले खुलेआम चलता रहा। जब घोटाला 4 अप्रैल को खुल गया था तो परीक्षा 25 अुप्रैल तक क्यों करवाई गई?
सुरजेवाला ने शुक्रवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पटवारी घोटाला शिवराज सरकार के संरक्षण में हुआ। कांग्रेस सरकार आने के बाद इन घोटालों की जांच होगी। भाजपा सरकार नौकरियों को मंडी लगाकर बेचती है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर राजस्थान की तरह भर्ती को लेकर एक कानून बनाएंगे। सुरजेवाला ने सीएम शिवराज के जय, वीरू और श्याम झेनु के बयान पर कहा कि ये गब्बर गैंग है। कालिया कौन है और सांभा कौन है? अब ज्यादा बोलूंगा तो बुरा लग जाएगा। उन्होंने कहा कि गब्बर गैंग का अंत मध्यप्रदेश की जनता करेगी।
सुरजेवाला ने छत्तीसगढ़ के बाद मप्र में ईडी और इंकम टैक्स की कार्रवाई पर कहा कि मप्र में भी दो दिनों से ईडी और इंकम टैक्स के अधिकारी डेरा डाले हुए हैं। ईडी और इंकम टैक्स के अधिकारी मप्र में रहकर लोगों पर दबाव बना रहे हैं। भाजपा हार के डर से ईडी और इंकम टैक्स के सहारे मप्र में चुनाव को प्रभावित करना चाहती है।