सांसद संजय सेठ की पहल पर तीरंदाज दीप्ति को मिला 5 लाख का धनुष

0

दीप्ति ने कहा : सांसद ने उन्हें रक्षाबंधन का उपहार दिया_

सांसद ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय कोयला मंत्री के प्रति जताया आभार

तीरंदाजी के क्षेत्र की तीर बनकर देश दुनिया में झारखंड का नाम रोशन करेगी दीप्ति

RANCHI: कभी राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाली दीप्ति कुमारी को अंततः आज सांसद संजय सेठ की पहल पर ₹5 लाख का धनुष मिल गया।

लगभग एक वर्ष पूर्व तीरंदाजी के एक अभ्यास के क्रम में दीप्ति का धनुष टूट गया था। दीप्ति का वह धनुष इनकी मां ने ₹7 लाख रूपए कर्ज लेकर खरीदा था।

आर्थिक अभाव को देखते हुए दीप्ति ने अरगोड़ा चौक पर चाय बेचना शुरू किया। अपनी पूरी समस्या को दीप्ति ने सांसद श्री संजय सेठ से मिलकर बताया।

सांसद ने इस पर गंभीरता पूर्वक पहल की और केंद्रीय कोयला मंत्री श्री प्रहलाद जोशी जी से बात की। सांसद ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया की बिटिया को धनुष दिया जाए ताकि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिटिया और बेहतर तरीके से अपना प्रदर्शन कर सके।

इससे पूर्व दीप्ति ने राष्ट्रीय स्तर पर 12 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते। वर्तमान समय में दीप्ति तीरंदाजी का अभ्यास भी कर रही है।

धनुष के अभाव में दीप्ति का अभ्यास बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ। सांसद की पहल पर सीसीएल ने अपने सीएसआर मद से दीप्ति को ₹5 लाख की कीमत का धनुष प्रदान किया।

आज वह धनुष सांसद श्री सेठ ने दीप्ति कुमारी को सौंपा।
दीप्ति ने सांसद की तारीफ करते हुए कहा कि सांसद महोदय की तरफ से उन्हें रक्षाबंधन का उपहार मिल गया।

उन्होंने सोचा भी नहीं था कि कोई आकर उन्हें 5 लाख रुपए का धनुष दिलवा देगा परंतु अब सांसद महोदय ने धनुष के साथ हौसला भी दिया है।

एक बार फिर से वह तीरंदाजी के क्षेत्र में देश और दुनिया में झारखंड का नाम रोशन करेंगी।

सांसद श्री संजय सेठ ने कहा कि दीप्ति की प्रतिभा, पूर्व के प्रदर्शन और जरूरत को देखते हुए उन्होंने उसे ₹5 लाख का यह धनुष दिलवाया है।

उन्हें विश्वास है कि तीरंदाजी के क्षेत्र में दीप्ति उम्दा प्रदर्शन करेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी खुद खेल और खिलाड़ियों को लेकर सदैव ही चिंतित रहते हैं।

इनका प्रदर्शन बेहतर हो इसके लिए खुद से खिलाड़ियों से संवाद करते हैं। इनका हौसला बढ़ाते हैं। निश्चित रूप से दीप्ति भी तीरंदाजी के क्षेत्र का वह तीर बनेगी, जो हर बाधाओं को तोड़कर, झारखंड का नाम विश्व पटेल पर रोशन करेगी।

सांसद में दीप्ति को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed