गांठ बांध ली है एमएस धोनी की बात, रॉबिन मिन्ज IPL का पहला आदिवासी खिलाड़ी, कहानी लिखने को बेताब
नई दिल्ली । भले ही रॉबिन मिन्ज का नाम आपने अभी ना सुना हो. लेकिन, हो सकता है कि IPL 2024 के आगाज के साथ इसके बारे में जान लें. वैसे IPL के 17वें सीजन के शुरू होने से पहले ये नाम 2 बार चर्चा में रह चुका है।
पहली बार तो तब जब 19 फरवरी को हुए IPL 2024 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ रुपये का दांव लगाते हुए रॉबिन मिन्ज को खुद से जोड़ा. और दूसरी बार तब जब अभी हाल ही में उनकी बाइक का मामूली एक्सीडेंट हुआ. लेकिन, ये तो रॉबिन मिन्ज भी जानते होंगे कि उन्हें ऐसे खबरों में नहीं आना. उन्हें IPL 2024 में धमाका कर अपनी पहचान कायम करना है. सिर्फ वो करने पर फोकस करना है, जो एमएस धोनी ने उन्हें करने को कहा है।
रॉबिन मिन्ज भी धोनी की ही तरह झारखंड से आते हैं. वो आईपीएल खेलने वाले पहले आदिवासी खिलाड़ी होंगे और ये बात उसी दिन साफ हो गई थी, जिस दिन ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन पर करोड़ों की बोली लगाकर खुद से जोड़ा था. अब सवाल है कि गुजरात टाइटंस के लिए IPL 2024 में खेलने जा रहे रॉबिन मिन्ज को धोनी, जो कि CSK की कप्तानी करेंगे, उनसे क्या और कब मंत्र मिल गया?
धोनी ने रॉबिन मिन्ज से क्या कहा है?
रॉबिन मिन्ज को धोनी से सफलता का मंत्र झारखंड के लिए क्रिकेट खेलने के दौरान हासिल हुआ. तब धोनी ने मिन्ज को जो कहा उसे उन्होंने खुद के लिए गांठ बना लिया है. रॉबिन मिन्ज ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुद से बताया भी है. उन्होंने कहा है कि झारखंड के लिए क्रिकेट खेलने के दौरान धोनी से मिलने और उनसे टिप्स लेने के उन्हें कई मौके मिले. रॉबिन ने बताया कि धोनी सर से हमेशा यही सुनने को मिला कि खेलते वक्त दिमाग शांत रखना चाहिए. साथ ही हमेशा आगे की सोचना चाहिए. बस उनके बताए उसी फंडे को हमने अपने खेल में उतार लिया है।
बेटे से मां को उम्मीद, पिता की ख्वाहिश
रॉबिन मिन्ज की सबसे बड़ी ताकत उनका खुद की काबिलियत पर यकीन होना है. लिहाजा, जब IPL 2024 के ऑक्शन में मिन्ज को गुजरात टाइटंस ने खरीदा तो उनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. IPL में चुने जाने के बाद अब मां की तमन्ना है कि उनका बेटा भी धोनी की तरह झारखंड का नाम रोशन करे. वहीं पिता जेवियर मिन्ज की ख्वाहिश है कि जब वो बतौर सिक्योरिटी गार्ड रांची एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास चेक करते रहें तो उसी दौरान उनका बेटा टीम के साथ जुड़ने के लिए फ्लाइट पर चढ़ने जा रहा हो।
रॉबिन मिन्ज का इस्तेमाल कैसे करेंगे शुभमन गिल?
रॉबिन मिन्ज का IPL करियर अभी शुरू होगा लेकिन इससे पहले वो झारखंड अंडर-19 ईस्ट जोन टूर्नामेंट में खेले सिर्फ 5 मैचों में 3 शतक लगा चुके हैं. रॉबिन मिन्ज सिर्फ धोनी के स्टेट से आते ही नहीं, उनके पास धोनी वाले गुण भी है. वो भी उन्हीं के जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इसके अलावा लेफ्ट आर्म स्पिन भी कराते हैं. मतलब अब ये गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के ऊपर होगा कि वो रॉबिन मिन्ज का इस्तेमाल कैसे करते हैं?