ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्रीक का दमदार शतक, दर्शकों ने खास अंदाज में दिया सम्मान

0

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला विलिंगटन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट गंवाकर 279 रन बनाए। इस दौरान कैमरून ग्रीन ने दमदार शतक जड़ा।

ग्रीन ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 103 रन बनाए। ग्रीन के शतक जड़ने के दर्शकों ने खड़े होकर उनको सम्मान दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। ग्रीन के अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका।

दरअसल न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट गंवाकर 279 रन बनाए। ग्रीन नंबर 4 पर बैटिंग करने आए। उन्होंने 155 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 103 रन बनाए। ग्रीन की इस पारी में 16 चौके शामिल रहे। ग्रीन के शतक जड़ने के बाद उनके फैंस ने स्टैंटिंग ओवेशन दी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट गंवाकर 279 रन बनाए। इस दौरान स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने पहुंचे। ख्वाजा 118 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं स्मिथ 71 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मार्नस लाबुशेन 27 गेंदों में महज 1 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड 6 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मिचेल मार्श 39 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी 20 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

बता दें कि ग्रीन का अब तक रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 26 टेस्ट मैचों की 39 पारियों में 1139 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 32 विकेट भी झटके हैं। वे 59 फर्स्ट क्लास मैचों में 3634 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 74 विकेट झटके हैं। ग्रीन ने 26 वनडे मैचों में 552 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक लगाए हैं। वे वनडे में 18 विकेट ले चुके हैं। ग्रीन ने 8 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed