EVM में गड़बड़ी की 15 हजार शिकायतें ,मध्यप्रदेश में देखें डिटेल्स
निर्वाचन सदन में चुनावी संबंधी शिकायतों का अंबार लगा है। आयोग के पास 15 हजार से ज्यादा शिकायतें पहुंची हैं। इनमें 11240 शिकायतें सी-विजिल ऐप के जरिए पहुंचीं। ऐप पर शिकायतें आचार संहिता लगने के दिन से लेकर मतगणना तक की हैं। ज्यादातर का निवारण किया गया और जो जांच योग्य नहीं थीं उन्हें ड्रॉप किया गया है। ऑफलाइन शिकायतें कलेक्टरों को भेजी गई हैं। किसी बड़े अधिकारी से संबंधित मामला रहा तो संबंधित विभाग को
ग्वालियर-चंबल इलाके से ज्यादा
सबसे ज्यादा शिकायतें आयोग के समक्ष ग्वालियर-चंबल इलाके से की गई हैं। इनमें पुलिस, कर्मचारी और विभिन्न अधिकारियों से जुड़ी शिकायतें हैं। हुए मतदान के बाद से शिकायतों ने रफ्तार पकड़ी है। पिछले 6 दिन में करीब 800 शिकायतें आयोग को मिली हैं। इनमें ज्यादातर शिकायतें मतदान वाले दिन ईवीएम संचालन में गड़बड़ी और स्ट्रॉन्ग रूम से जुड़ी हुई हैं।
शिकायतों को लेकर ज्यादातर लोग अभी भी सी-विजिल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें शिकायत के लिए ऐप संचालन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐप आचार संहिता लगने से लेकर मतदान की तारीख तक एक्टिव था। उसके बाद काम करना बंद कर चुका है।
3 दिसंबर को सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों से शुरू होगी गिनती
मतगणना को लेकर निर्वाचन सदन ने तैयारियां तेज कर दी है। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली। मतगणना संबंधी तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। वन-टू-वन संवाद में राजन ने कहा, मतगणना तीन दिसंबर को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। उसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना शुरू होगी।
दो बार करें निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारियों को ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम और जहां पोस्टल बैलेट रखे गए हैं, उसका प्रतिदिन दो बार सुबह और शाम निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। मतगणना कर्मियों को पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतगणना स्थल की प्रत्येक टेबल पर एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।