इन खिलाड़ियों के बूते जीता न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में दी करारी मात, 6 साल पुराना रिकॉर्ड बचा

0

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टेस्ट मैच का नतीजा 5वें दिन निकला। न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के सामने 529 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था, जिससे पार पाने में साउथ अफ्रीका की टीम नाकाम रही। मेजबान न्यूजीलैंड के सामने साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 250 रन भी नहीं बना सकी और एक बड़े अंतर से मुकाबला हार गई।

साउथ अफ्रीका की इस हार से न्यूजीलैंड ने सीरीज में बढ़त तो हासिल की ही साथ ही अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत की स्क्रिप्ट भी लिखी। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट जीत की स्क्रिप्ट लिखने में वैसे तो पूरी टीम की भूमिका रही लेकिन केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर और काइल जैमिसन का बड़ा योगदान रहा।

न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे बड़ी जीत

खैर, इन खिलाड़ियों के योगदान पर आएं उससे पहले आपको मैच का लेखा-जोखा और खासकर ये बता देते हैं कि कीवी टीम की टेस्ट में दूसरी सबसे बड़ी जीत रही कितने अंतर की। न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 281 रन से हराया, जो कि उसकी मेंस टीम की टेस्ट क्रिकेट में रनों के अंतर के लिहाज से दूसरी बड़ी जीत है। न्यूजीलैंड मेंस टीम की सबसे बड़ी टेस्ट जीत 423 रन की रही है, जो कि उसने 6 साल पहले 2018 में हासिल की थी।

ऐसा किया न्यूजीलैंड ने जीत का सफर तय

मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए पहली पारी में केन विलियमसन के शतक और रचिन रवींद्र के 240 रन की पारी की बदौलत 511 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 162 रन पर ही ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 179 रन बनाकर घोषित की और साउथ अफ्रीका को 529 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन, इस बड़े लक्ष्य के आगे साउथ अफ्रीका 247 रन ही सेकंड इनिंग में बना सका। इस तरह वो जीत के फीगर से 281 रन दूर रहा।

इन खिलाड़ियों के बूते जीता न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने दोनों पारियों में शतक ( 118 रन, 109 रन) जड़े। रचिन रवींद्र ने पहली पारी में करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। जबकि काइल जैमिसन और मिचेल सैंटनर ने दोनों पारियों को मिलाकर मैच में 6-6 विकेट लिए। पहली पारी में दोहरा शतक लगाने और गेंद से 2 विकेट लेने वाले रचिन रवींद्र को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से हैमिल्टन में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed