BJP प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के सभास्थल पर जमकर हंगामा हुआ
कैलाश विजयवर्गीय की रविवार को धार रोड सिरपुर में सभा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। वार्ड क्रमांक-1 में सभा की तैयारियों के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं का कुछ लोगोंं से विवाद हो गया।
मध्यप्रदेश चुनाव 2023
विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई और कुर्सियां फेंकी गईं। महिलाओं को भागकर खुद को बचाना पड़ा। पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को अलग किया। कुछ समय बाद कैलाश सभा लेने पहुंचे।
पुलिस ने किसी तरह की शिकायत मिलने से इनकार किया है। पुलिस के मुताबिक, सभास्थल पर नशे की हालत में दो लोग मिले थे, उन पर कार्रवाई की है।
कैलाश समर्थक ने की सड़क बाधित, कांग्रेस ने की शिकायत
BJP प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक ने इंदौर-1 क्षेत्र में सड़क पर कन्हैया मित्तल की भजन संध्या आयोजित की। इससे आवागमन बाधित हुआ और आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ी। इधर, क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने मतदाताओं को लुभाने का आरोप लगाकर मामले की चुनाव आयोग से शिकायत की है।
शुक्ला ने शिकायत में कहा कि भजन संध्या संस्था हर्ष खाटू श्याम सेवा समिति के बैनर तले 5 नवंबर को वृंदावन कॉलोनी में आयोजित की गई।
समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह बैस कैलाश समर्थक हैं। भजन संध्या होने के पहले ही की गई शिकायत में शुक्ला ने आयोजन पर रोक लगाने की मांग की थी। कहा गया था कि आयोजन की आड़ में भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जाएगा, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। कैलाश के बेटे आकाश विजयवर्गीय के नाम से फेसबुक पेज पर भी आयोजन की रील पोस्ट की गई।