हर परिस्थिति में अपना हौसला बरकरार रखें खिलाड़ी : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

0

नवरात्रि के दौरान और हमेशा राज्य में सांप्रदायिक सद्भावना को मजबूत करने के प्रति संकल्प के साथ प्रथम सुकोकाई राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप संपन्न

RANCHI: अधिवक्ता, समाजसेवी और झारखण्ड प्रदेश उत्कल कराटे स्कूल के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा है कि कराटे केवल एक खेल नहीं बल्कि हर हाल में बिना अस्त्र-शस्त्र के आत्मरक्षा और दूसरों की रक्षा करने का माध्यम भी है।
आज प्रथम सुकोकाई झारखण्ड राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का समापन समारोह, राजधानी के करमटोली चौक स्थित धूमकुडिया भवन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर डॉ. बब्बू ने कहा कि झारखण्ड के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है और उन्हें हर परिस्थिति में अपना हौसला बरकरार रखना चाहिये।
इस चैंपियनशिप में झारखण्ड के अनेक जिले के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।

आज समापन के दौरान सभी खिलाड़ियों ने यह संकल्प लिया कि वे अगले नवरात्रि के दौरान और हमेशा राज्य में सांप्रदायिक सद्भावना को मजबूत करने के प्रति संकल्पित रहेंगे।
आज के समापन समारोह में झारखण्ड विधानसभा की मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुपर्णा दत्ता, समाजसेवी श्रीमती स्वप्ना चटर्जी, समाजसेवी अभिषेक कुमार मिंकु, नृत्यागना एवं कलाकार सिम्मी गोश्वामी ने मुख्य रूप से पुरस्कार वितरण किया।
इस प्रथम राज्य स्तरीय सुकोकाई कराटे चैंपियनशिप में राज्य के रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, गिरिडीह, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, दुमका आदि जिलों के छात्र-छात्रा शामिल हुए।


प्रथम सुकोकाई झारखण्ड राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप आयोजन एवं देखरेख, उत्कल कराटे स्कूल झारखण्ड शाखा अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू के द्वारा किया गया. इस राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में सभी प्रतिभागियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
प्रथम राज्य स्तरीय सुकोकाई कराटे चैंपियनशिप में प्रथम स्थान रांची जिला ने 100 स्वर्ण, 75 रजत पदक और 50 कांस्य पदक लाकर प्राप्त किया।

दूसरे स्थान पर बोकारो जिला रहा जिसने 50 स्वर्ण पदक, 40 रजत पदक और 30 कांस्य पदक प्राप्त किया. तीसरे स्थान पर हजारीबाग की टीम रही जिसने 40 स्वर्ण पदक, 30 रजत पदक और 25 कांस्य पदक प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता के जूनियर मेल इंडिविजुअल काटा में प्रथम स्थान रांची के दिव्यांश श्रीवास्तव दिव्यांश, द्वितीय स्थान राहुल कुमार बोकारो, तृतीय स्थान रोहित सिंह हजारीबाग ने जबकि बालिका वर्ग सीनियर में प्रथम स्थान पलक साहु रांची, द्वितीय स्थान रानी कुमारी खूंटी और तृतीय स्थान सपना कुमारी बोकारो ने प्राप्त किया।

कैडेट मेल काटा अर्णव सिन्हा प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर संजीत कुमार खूंटी और तृतीय स्थान पर धनबाद के कुमार गौरव रहे।
इस राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में निर्णायक के रूप में संसाई विमलदीप लाल, संसाई संदीप लाल, संसाई महादेव गोप, संसाई चंदन कुमार,

अमृत मुंडा, आशीष भुट कुमार, विक्रम कुमार नायक, राहुल कालिंदी, सूरज चिक बढ़ाइक, आशु तिर्की, आकांक्षा तिर्की, नकुल यादव, पायल कुमारी, रवि कुमार, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed