संसद का शीतकालीन सत्र ,लोकसभा अध्यक्ष ने कहा सभी दल सहयोग करें
नई दिल्ली । लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी दलों से संसद सत्र के दौरान सहयोग करने का आग्रह किया है। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार 4 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। सत्र प्रारंभ होने से पहले लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों से सदन की कार्यवाही को सुचारू ढंग से चलने देने का आग्रह करते कहा है कि उन्हें आशा है कि सत्र के दौरान सभी दलों का सक्रिय सहयोग मिलेगा। स्पीकर ने कहा कि सत्र में देशहित व जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर सदन में गहन चिंतन–मनन होगा और सभी सांसद अनुशासन–शालीनता के साथ सदन की कार्यवाही में सहभागिता निभाएंगे। ओम बिरला ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि लोक सभा का शीतकालीन सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है। आशा है सभी दलों के सक्रिय सहयोग से सदन में देशहित व जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर गहन चिंतन–मनन होगा। माननीय सदस्य अनुशासन और शालीनता के साथ कार्यवाही में सहभागिता निभाएंगे। सामूहिक प्रयासों से हम सदन की गरिमा में अभिवृद्धि करेंगे। संसद का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलने वाला है, 19 दिनों के दौरान सत्र में 15 बैठकें होंगी।