श्रीनगर में आतंकी हमले, लश्कर ए तैयबा दो आतंकी गिरफ्त
जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एक बड़े आतंकी हमले का विफल कर दिया गया है। आतंकी हमले से पहले ही श्रीनगर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एक बड़े आतंकी हमले का विफल कर दिया गया है। आतंकी हमले से पहले ही श्रीनगर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इन आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में ग्रेनेड, गोला बारूद किया है। श्रीनगर पुलिस ने बताया है कि दोनों आतंकी उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रहने वाले हैं। एक का नाम मुमताज अहमद लोन है तो दूसरे का नाम जहांगीर अहमद है।
श्रीनगर पुलिस ने बताया है कि पुलिस श्रीनगर के बेमिना बाईपास पर चेकिंग के दौरान यह बरामदगी हुई है। बाईपास पुलिस जांच कर रही थी जब इन्हें रोका गया तो दोनों ही भागने लगे। इसके बाद पीछा करके दोनों ही आतंकियों को पकड़ा गया तो इनके पास से बड़ी मात्रा विस्फोट बरामद हुआ। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।
ग्रेनेड और पिस्तौल बरामद
श्रीनगर पुलिस ने इन आतंकियों के पास से दस ग्रेनेड, दो पिस्तौल और बड़ी मात्रा में गोला बारूद किया गया। श्रीनगर पुलिस ने दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया है। आतंकी से अब यह पूछा जा रहा है कि इन हथियारों को कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे।