शुभमन गिल ने खत्म ही 950 दिनों से चली आ रही बाबर आज़म की बादशाहत
गिल 830 रेटिंग अंक के साथ वे टॉप पर हैं। वहीं बाबर उनसे मात्र 6 अंक पीछे हैं। उनके 824 रेटिंग अंक हैं। गिल ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 6 पारियों में 36.50 की औसत के साथ 219 रन बनाए हैं। गिल के अलावा श्रेयस अय्यर 17 पायदान की बड़ी छलांग के बाद अब 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने बल्लेबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। इनमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान अबार आज़म को पछाड़ा है। करीब 950 दिन के बाद किसी ने बाबर से नंबर एक का ताज छीना है। वनडे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों रैंकिंग में अब भारतीय खिलाड़ी टॉप पर हैं। इसके अलावा भारत वनडे टीम रैंकिंग में भी टॉप पर बनी हुई है।
गिल 830 रेटिंग अंक के साथ वे टॉप पर हैं। वहीं बाबर उनसे मात्र 6 अंक पीछे हैं। उनके 824 रेटिंग अंक हैं। गिल ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 6 पारियों में 36.50 की औसत के साथ 219 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं। गिल ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विरुद्ध 53 रन की पारी खेली थी। वहीं बाबर ने इस वर्ल्ड कप में 8 पारियों में 282 रन बनाए हैं।
गिल को इस शानदार प्रदर्शन का फायदा हुआ है। वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने वाले गिल चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, दिग्गज विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऐसा कर चुके हैं।
गिल के अलावा श्रेयस अय्यर 17 पायदान की बड़ी छलांग के बाद अब 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पिछ्ले 2 मैचों में 77 और 82 रन की पारी खेली है। टॉप 10 बल्लेबाजों में गिल के अलावा विराट कोहली 770 रेटिंग अंको के साथ चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप में 108.60 की औसत से 543 रन बना लिए हैं।
कप्तान रोहित शर्मा 739 रेटिंग अंको के साथ छठे स्थान पर हैं। उन्होंने 55.25 की औसत से 442 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में क्विंटन डि कॉक तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि, पहले, दूसरे के बाद तीसरे स्थान वाले खिलाड़ी के बीच काफी अंतर है। क्विंटन डि कॉक के 771 रेटिंग अंक हैं। पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 743 रेटिंग अंक के साथ बने हुए हैं।