राष्ट्रीय ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाडियों ऩे दिखाया अपना दमखम
तीसरे दिन राजस्थान के खिलाड़ियों का रहा जलवा
रांची विधायक सी पी सिंह एवम पूर्व सांसद बृजमोहन राम ने देश भर से आए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया
RANCHI: भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवम झारखंड साइकलिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में सिदो कान्हु वेलोड्रम स्टेडियम खेलगांव रांची में 75वां सीनियर महिला एवम पुरुष ,52वां जूनियर ,38वां
सब जूनियर बालक एवम बालिका राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन राँची विधायक सी. पी. सिंह एंव एशियन साइकिलिंग कन्फेडरेशन के सेक्रेटरी सरदार ओमकार सिंह मौजूद थे।
तथा विशिष्ट अतिथि के रूप से साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी मंनिदर पाल सिंह एंव पूर्व सांसद बृजमोहन राम तथा एन टी पी सी के सीनियर मैनेजर अमित बेहरा ने खिलाड़ियों को अंग वस्त्र एंव मेडल देकर सम्मानित किया।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेन्द्र पाठक ,उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा
झारखंड साइकलिंग संघ के उपाध्यक्ष सुजीत कुमार, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, दिवाकर सिंह, राजेश कुमार यादव, दिलीप गुप्ता, जीतेंद्र महतो, नरेश कुमार, चंद्र बहादुर सिंह, राजकुमार मेहता,
सोमित्रों बोराल, सतविंदर कौर, अनीता कुमारी, मो0 दानिश, आदि का योगदान रहा।