मुंबई इंडियंस के फैंस में मची खलबली, आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं हार्दिक पांड्या

0

 

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं। इससे एमआई फैंस में खलबली मच गई है। मुंबई ने पहले तो हार्दिक को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया, इसके लिए अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ी में से एक कैमरून ग्रीन को बाहर किया। फिर बाद में मुंबई ने रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर हार्दिक पांड्या को सौंप दिया। लेकिन अब बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि हार्दिक पांड्या आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। अगर पांड्या आईपीएल से बाहर होते हैं, तो इससे मुंबई की चाल उसी पर भारी पड़ जाएगी। मुंबई इंडियंस बहुत मुश्किल से हार्दिक पांड्या को कप्तान बना पाए हैं।

अफगानिस्तान सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं पांड्या

बता दें कि हार्दिक पांड्या को आईसीसी विश्व कप के दौरान ही चोट लगी थी। उस चोट से पांड्या अभी तक नहीं उबर पाए हैं। चोटिल होने के कारण हार्दिक ना ही तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के हिस्सा रह सके और ना ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज और टी 20 सीरीज के हिस्सा बन सके। अब अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी पांड्या की वापस मुश्किल लग रही है। इतना ही नहीं बीसीसीआई के सूत्र ने पीटीआई से कहा कि पांड्या की चोट अभी भी गंभीर हैं, ऐसे में वह पूरे आईपीएल टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकते हैं। इससे मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed