महाकाल की नगरी उज्जैन में भाजपा ने 5, कांग्रेस ने 2 सीट जीत
उज्जैन दक्षिण से डॉ. यादव 13 हजार तो महिदपुर में कांग्रेस प्रत्याशी बोस 290 वोट से जीते
विधानसभा चुनाव 2023 में उज्जैन जिले में भाजपा को खासी सफलता मिली है। जिले की सात विधानसभा सीटों में से 5 पर भाजपा तो 2 पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते हैं।
इसमें उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, बडऩगर, घट्टिया व नागदा-खाचरौद से भाजपा तो महिदपुर व तराना से कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।
वर्ष 2018 के चुनाव की तुलना में भाजपा को दो सीटों का फायदा हुआ तो कांग्रेस को दो सीटों से नुकसान हुआ है। चुनाव में उच्च शिक्षा मंत्री रहे डॉ. मोहन यादव कड़े मुकाबले में 13 हजार वोटों से जीते हैं तो महिदपुर से चार बार के विधायक व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष बहादुरसिंह चौहान को कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश जैन बोस ने 290 वोटों से हरा दिया है। इसके अलावा तराना से कांग्रेस के सीटिंग विधायक महेश परमार ने 1949 वोटों से दूसरी बार जीत दर्ज की है।
यह प्रत्याशी जीते
भाजपा से उज्जैन उत्तर अनिल जैन कालूहेड़ा, उज्जैन दक्षिण डॉ. मोहन यादव, बडऩगर जितेंद्र पंडया, नागदा-खाचरौद से डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, घट्टिया से सतीश मालवीय तथा कांग्रेस में तराना से महेश परमार व महिदपुर से दिनेश जैन बोस जीते हैं।