मध्यप्रदेश से जुड़े कारोबारी के ठिकानों पर देशभर में छापेमारी, कई राज्यों की आयकर विभाग की टीम
मध्यप्रदेश से जुड़े और देश के प्रमुख शराब कारोबारी के ठिकानों पर आयकर की छापे की कार्रवाई की जा रही है। मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ और दूसरे राज्यों में 50 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग की यह कार्रवाई हो रही है।
इसके पीछे राजनीतिक कारण भी माने जा रहे हैं। कभी भाजपा नेताओं के करीबी रहे कारोबारी फिलहाल दूसरी सरकारों के नजदीक बताए जाते हैं। मध्यप्रदेश में रिश्ते खराब होने के बाद उन्होंने अपने कारोबार को दूसरे राज्यों में तेजी से फैलाया था। मध्यप्रदेश में कारोबारी की एक डिस्टलरी को सरकार ने बंद भी कर दिया था।
पांच राज्य में 50 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई
कंपनी के पांच राज्यों में 50 ठिकानों पर आयकर विभाग की सर्च कार्रवाई जारी है। इनमें मध्य प्रदेश के भोपाल जबलपुर इंदौर और रायसेन में समूह के ठिकानों पर आज सुबह छापा की कार्रवाई शुरू हुई।
इसके साथ ही मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, कटक और बेंगलुरु में भी आयकर विभाग ने कंपनी के ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की है। केंद्रीय पुलिस बल के साथ सभी ठिकानों पर आज सुबह सुबह छह बजे से कार्रवाई जारी है। इसमें रायपुर, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली के आयकर अधिकारियों को भी लगाया गया है।