भारत की झोली में आया कास्य पदक
– मंजू रानी और राम बाबू की जोड़ी ने जीता कांस्य
हांगझोउ । चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में बुधवार को 35 किमी पैदल चाल मिश्रित टीम स्पर्धा में मंजू रानी और राम बाबू की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता है। इसी स्पर्धा में चीन को स्वर्ण और जापान ने रजत पदक जीता है। इस पदक के साथ भारत की यहां चल रहे एशियाई खेलों में कुल पदकों की संख्या 70 हो गई है और इसकी के साथ भारत ने एशियाई खेलों में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है।
भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले ने मिश्रित कंपाउंड तीरंदाजी सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के एडेल ज़ेक्सेनबिनोवा और एंड्रे ट्युट्युन को 159-154 से हराते हुए स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जोड़ी ने आज दूसरे, तीसरे और चौथे एंड (राउंड) पर पूरे 40 अंक हासिल करते हुए मुकाबला जीता। इसी के साथ इस स्पर्धा में कम से कम रजत पदक मिलना तय हो गया है।
इससे पहले, ओजस और ज्योति ने क्वार्टरफाइनल में मलेशिया के फातिन नूरफतेहा मैट सलेह और मोहम्मद जुवेदी माजुकी के खिलाफ 158-155 से जीत दर्ज की थी। भारतीय जोड़ी ने इस मैच में भी तीन सेटों में पूरे 40 अंक हासिल किए थे। इस बीच, ओजस और ज्योति ने मंगलवार को व्यक्तिगत स्वर्ण पदक मैच में भी जगह बनाई थी। वे मिश्रित टीम कंपाउंड स्वर्ण पदक मैच के लिए आज सुबह मुकाबला करेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत ने 2018 में जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में 16 स्वर्ण, 23 रजत, 31 कांस्य समेत कुल 70 पदक प्राप्त किए थे।