प्रथम राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप (सुकोकाई) हुआ का शुभारंभ

0

प्रथम दिन के विजेताओं को किया गया सम्मानित

RANCHI: प्रथम सुकोकाई झारखंड राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन करम टोली चौक स्थित धुमकुड़िया भवन रांची में किया गया।

जिसका उद्घाटन डॉ.हेमलाल मेहता, देवनाथ लोहार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह पूर्व पुलिस अधिकारी सुजाता भकत ,प्रेस क्लब खेल प्रकोष्ठ के भरत भूषण प्रसाद, एवं उत्कल कराटे स्कूल झारखंड प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रणव कुमार बब्बू के द्वारा किया गया।

प्रथम राज्य स्तरीय सुकोकाई कराटे चैंपियनशिप में राज्य के कई जिले जैसे रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, गिरिडीह, खूंटी, लोहरदग्गा, गुमला, दुमका जिलों के 200 करते छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पावर लिफ्टर सुजाता भकत ने कहा कि आज के युग में कराटे का प्रशिक्षण सभी लड़कियों को लेनी चाहिए, जिससे अपनी आत्मरक्षा के साथ-साथ दूसरों की भी रक्षा कर सके।

डॉ. हेमलाल मेहता (रांची जिला सचिव झारखंड मुक्ति मोर्चा) में कहा कि सुकोकाई कराटे एसोसिएशन झारखंड हर संभव मदद करने वो तैयार हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाला समय में राष्ट्रीय स्तर पर जो भी बच्चे चयनित होंगे उनका हर संभव मदद करेंगे। वरीय पत्रकार भरत भूषण प्रसाद ने बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में एवं खेल के क्षेत्र में हमारी संस्था हर संभव मदद करेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने किया। प्रथम सुकोकाई झारखंड राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप आयोजन एवं प्रबंधन उत्कल कराटे स्कूल झारखंड शाखा अध्यक्ष डॉ. प्रणव कुमार बब्बू के द्वारा किया जा रहा है।

इस राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में निर्णायक के रूप में संसाई विमलदीप लाल, संसाई संदीप लाल, संसाई महादेव गोप,संसाई चंदन कुमार, अमृत मुंडा,

आशीष भुट कुमार,विक्रम कुमार नायक, राहुल कालिंदी, सूरज चिक बढ़ाइक, आशु तिर्की,आकांक्षा तिर्की, नकुल यादव, पायल कुमारी, रवि कुमार, आदि उपस्थित रहे।

प्रथम दिन का रिजल्ट इस प्रकार है, सीनियर मेल इंडिविजुअल काता, प्रथम स्थान सूरज चिक बड़ाइक खूंटी, द्वितीय स्थान रवि कुमार,

तृतीय स्थान समरजीत बनर्जी, बालिका वर्ग में सीनियर काता में प्रथम स्थान नंदनी कुमारी रांची, द्वितीय स्थान नेहा कुमारी बोकारो, तृतीय स्थान ललिता कुमारी गिरीडीह, ज्वाइंट थर्ड स्थान नेहा कुमारी महतो हजारीबाग से रही।

कल दूसरे दिन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण करने के साथ कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर कई सम्मानित खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *