प्रतियोगिता के फाइनल में डा०श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय वॉलीबॉल क्लब ने मारवाड़ी युवक व्यायामशाला को पराजित कर प्रतियोगिता पर कब्जा किया
दुर्गा किंकर भट्टाचार्य स्मृति ट्राफी तथा उप-विजेता हेतु रोमाभट्टाचार्य स्मृति ट्राफी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
RANCHI: रांची विश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रशिक्षण संस्थान के मैदान में विजेता हेतु दुर्गा किंकर भट्टाचार्य स्मृति ट्राफी तथा उप-विजेता हेतु रोमाभट्टाचार्य स्मृति ट्राफी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में रांची जिला की कुल 20 टीमों ने भाग लिया। आज इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रांची के जिला खेल पदाधिकारी शिवेन्द्र कुमार,
झारखंड ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष, शेखर बोस,रांची झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेन्दु नाथ दूबे, वरिष्ठ खेल पत्रकार चंचल भट्टाचार्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इन सभी अतिथियों का विकास कुमार वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष, रांची जिला वालीबाल संघ ,संजय ठाकुर,संजय कुमार एवं राम सुधीर झा, कोषाध्यक्ष, रांची जिला वालीबाल संघ ने पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र से इनका स्वागत किया।
इस प्रतियोगिता के फाइनल में डा०श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय वॉलीबॉल क्लब ने मारवाड़ी युवक व्यायामशाला को 02-01 से 18-25,25-17 एवं 15-9 अंकों से पराजित कर प्रतियोगिता पर कब्जा किया।
दो दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में रांची जिला के कुल 20 टीमों यथा- डीएसपी एम यू, धर्मवीर क्लब, आर यू एस आर सी मोराबादी क्लब, वाईबीसी गाड़ी गांव,
अनगड़ा, चापू टोली, डीएसपी एमयू वालीबॉल कोचिंग सेंटर , सेंट जेवियर्स कॉलेज, पिथोरिया, टाटीसिलवे क्लब, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, खलारी वॉलीबॉल क्लब,
जीजीएसपीएस क्लब, जेआरएसयू ,पीवीसी नामकुम, गाड़ी गांव होटवार, नेताजी क्लब बरियातू तथा हीनु क्लब ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जिला खेल पदाधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह, शिवेन्द्र दूबे, पत्रकार सुनील कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर झारखंड ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष, शेखर बोस,पत्रकार चंचल भट्टाचार्य,अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक, संजय कुमार, झारखंड वालीबाल संघ के कोषाध्यक्ष, उत्तम राज,
विकास वर्मा, अजय कुमार झा, राम सुधीर झा, सी०आई०एस०एफ० के मुख्य प्रशिक्षक अमरजीत सिंह खरे, विश्वजीत नंदी, उपेंद्र कुमार सिंह, दीपक आनंद, राजेश कुमार गुप्ता
मनीष तिग्गा, संदीप गाड़ी, अजय किस्पोट्टा, प्रदीप भंडारी, अजय यादव, पंकज वर्मा, सुधांशु के अतिरिक्त राज्य के कई पूर्व एवं वर्तमान खिलाड़ी उपस्थित रहे।