पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हराया
हैदराबाद (Hyderabad)। वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के पहले मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम (Netherlands cricket team) को 81 रन से हरा (defeated 81 Runs) दिया। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में साधारण स्कोर ही बनाया था, लेकिन गेंदबाजों की बदौलत वह इस मैच को जीतने में कामयाब रहा। इस मैच में नीदरलैंड के खिलाड़ी बास डी लीडे ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए गहरी छाप छोड़ी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 49 ओवरों में 10 विकेट खोकर 286 रन बनाए। टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील (68-68) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी नीदरलैंड टीम 41 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी और हार गई। टीम की ओर से लीडे ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 3 विकेट लिए।
डच टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसे मैक्स ओडाउड (5) के रूप में पहला झटका 28 पर ही लग गया। इसके बाद 50 के स्कोर पर कॉलिन एकरमैन (17) के रूप में दूसरा झटका लगा। हालांकि, इसके बाद लीडे और विक्रमजीत सिंह ने मोर्चा संभालते हुए अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 76 गेंदों में 70 रन जोड़े। इस जोड़ी के टूटते ही टीम लड़खड़ा गई और लक्ष्य से काफी दूर रह गई।