आईपीएल के पहले चेन्नई सुपर दीपक चाहर ने किया कमाल का प्रदर्शन
नई दिल्ली । आईपीएल 2024 के लिए रविवार को सभी 10 टीमें रीटेन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकती हैं। इस बीच एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कमाल का प्रदर्शन किया है। लिस्ट-ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में चाहर ने 6 विकेट लेकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। गौरतलब है कि वे टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक भी ले चुके हैं।
राजस्थान से खेल रहे दीपक चाहर ने 10 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट झटके। इस कारण गुजरात की टीम सिर्फ 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में राजस्थान ने लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 31 साल के तेज गेंदबाज दीपक चाहर आईपीएल 2023 में भी चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे। गुजरात की ओर से चिराग गांधी ने 43 तो क्षितिज पटेल ने 31 रन बनाए।
हालांकि पूरी टीम 29 ओवर में 128 रन बनाकर सिमट गई। राजस्थान की ओर से दीपक चाहर के अलावा खलील अहमद ने 2 तो अनिकेत चौधरी व साहिल को एक-एक विकेट मिला। जवाब में राजस्थान ने कप्तान दीपक हुडा के नाबाद 76 रन के सहारे लक्ष्य को 28.4 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।
जानकार बता रहे हैं कि दीपक चाहर का 41 रन देकर 6 विकेट लिस्ट-ए करियर का बेस्ट प्रदर्शन है। वे अब तक 2 बार 5 विकेट लिए हैं। ओवरऑल लिस्ट-ए करियर में उन्होंने अब तक 59 पारियों में 27 की औसत से 82 विकेट झटके हैं। गौरतलब है कि टीम इंडिया की ओर से दीपक चाहर ने 13 वनडे खेले हैं और 16 विकेट लिए हैं।
27 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है। चाहर ने 24 टी20 इंटरनेशनल में 29 विकेट झटके हैं। 7 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा है। दीपक चाहर के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो वे अब तक 137 मैच में 24 की औसत से 160 विकेट ले चुके हैं। 3 बार 4 और 2 बार 5 विकेट लिया है।