अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला,ग्रीन और स्मिथ प्लेइंग 11 से बाहर
नई दिल्लीAUS vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में अफगानिस्तान ने फजलहक फारुकी की जगह नवीन उल हक को मौका दिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श की वापसी हुई है। कैमरन ग्रीन और स्टीव स्मिथ नहीं खेल रहे हैं।
वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और इस टूर्नामेंट में दो बड़े उलटेफर करने वाली अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किए हैं। शाहिदी ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। फजलहक फारुकी की जगह नवीन उल हक खेल रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दो बदलाव किए हैं। ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श की वापसी हुई है। कैमरन ग्रीन और स्टीव स्मिथ नहीं खेल रहे हैं। स्मिथ को चोट लगी है।
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक जो तीन वनडे मैच खेले हैं उनमें उसे हार का सामना करना पड़ा लेकिन पिछले पांच में से चार मैच जीतने के कारण उसकी टीम का भी मनोबल बढ़ा हुआ है। अफगानिस्तान को हालांकि अपने अगले दो मैच में नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह,अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक।