विजय सेतुपति ने क्यों ठुकराई राम चरण की ‘आरसी16’? जानिए वजह

0

मुंबई। विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की गिनती देश के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में होती है। शाहरुख खान समेत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज उनके अभिनय के कायल हैं। हाल ही में विजय को लेकर जानकारी सामने आई थी कि ‘आरसी16’ निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया है। फिल्म में उन्हें राम चरण के पिता का किरदार निभाने की पेशकश की गई थी, हालांकि, अभिनेता ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसके बाद निर्माताओं ने इस रोल के लिए शिवराज कुमार से संपर्क किया था।
विजय सेतुपति ने इतने बड़े प्रोजेक्ट को क्यों ठुकराया अब इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता एक ही तरह के किरदार में बंधना नहीं चाहते हैं। टाइपकास्ट होने की चिंता की वजह से उन्होंने इस भूमिका को बहुत ही विनम्रता के साथ अस्वीकार कर दिया।
‘उप्पेना’ और ‘महाराजा’ जैसी फिल्मों में वह पिता की भूमिका में नजर आ चुके हैं। इन दोनों ही फिल्मों में उनकी अदाकारी को लोगों ने खूब सराहा था। कहा जा रहा है कि फैंस से मिले इन किरदारों को प्यार के बावजूद विजय भविष्य में इस तरह के और किरदार को दोहराने नहीं चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के दावे के मुताबिक उन्होंने बुची बाबू से यह कहते हुए फिल्म को अस्वीकार कर दिया कि वह फिल्म की हाई-प्रोफाइल प्रकृति के बावजूद, इस तरह की भूमिकाओं में वर्गीकृत होने से बचना चाहते थे। विजय को हाल ही में फिल्म महाराजा में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। वहीं, ओटीटी पर भी इस फिल्म ने खूब धमाल मचाया था।
फिल्म ‘आर16’ की बात करें तो इसमें जान्हवी कपूर राम चरण के साथ मुख्य भूमिका में होंगी। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी। फिलहाल, यह फिल्म प्री-प्रोडक्शन चरण में है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *