‘बैठा है तोंद निकाल कर’, विकी कौशल ने बताया क्‍यों चिढ़ जाती है उनकी मां

0

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) की उनके भाई सनी कौशल के साथ ट्यूनिंग बहुत कमाल की है। दोनों भाई कुछ मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं, हालांकि अभी तक उन्होंने किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर नहीं की है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में सनी कौशल ने अपने भाई विकी के बचपन के कुछ मजेदार किस्से सुनाए थे और अब एक इंटरव्यू में उन्होंने ‘बैड न्यूज’ (bad news) फेम एक्टर के ‘मोस्ट डिजायरेबल मैन’ का अवॉर्ड जीतने के बाद की एक ऐसी घटना सुनाई कि सभी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।

सनी कौशल ने सुनाया घर का मजेदार किस्सा
सनी कौशल ने अपने भाई विकी कौशल के बारे में जो किस्सा सुनाया यह उनके वेट गेन से जुड़ा था, जिसके बाद भी उन्हें एक बड़ा उम्मीद से परे का टाइटल दे दिया गया था। उन दिनों विकी कौशल को ‘मोस्ट डिजायरेबल मैन’ का अवॉर्ड दिया गया था। वह जब अमेरिका से लौटे तो उनका वजन काफी बढ़ गया था और अपने भाई को बहुत ध्यान से ऑब्जर्व करने वाले सनी ने इसके लिए पिज्जा, आईसक्रीम और उनके नए-नए बने अमेरिकी दोस्तों को जिम्मेदार ठहराया।

मां ने बनाया विकी का वजन बढ़ने का मजाक
सिचुएशन तब सुपर फनी बन गई जब दोनों की मां ने एक अखबार की हेडलाइन पढ़ी और क्लासिक इंडियन देसी मॉम वाला वन लाइनर दे मारा। विकी कौशल की मां ने अखबार में उन्हें ‘मोस्ट डिजायरेबल मैन’ का अवॉर्ड मिलने की खबर पढ़ते हुए कहा, “ऐनू देखो, मोस्ट डिजायरेबल मैन बैठा है तोंद काड़ के।” विकी की मां के कहने का मतलब था कि जरा ये देखो मोस्ट डिजायरेबल मैन बैठा है तोंद निकाल कर। सनी ने कपिल के शो पर बताया था कि कैसे बचपन में उन्हें अपनी मां से खूब पिटाई लगी है।

जब गटर में गिर जाया करते थे सनी कौशल
विकी कौशल ने शो में बताया था कि वो दोनों भाई अपनी मां से अक्सर ही पिटते रहते थे लेकिन पापा कुछ खास मौकों पर ही पीटा करते थे। एक्टर ने जिस अंदाज में यह बात बताई उससे पब्लिक के लिए हंसी रोकना मुश्किल हो गया। कपिल के साथ बातचीत में वह किस्सा भी सामने आया जिसमें सनी जब पापा के साथ ब्रेड खरीदने जाते थे और बीच में कहीं गटर में गिर जाया करते थे। इसी बीच सनी ने भी विकी के बचपन के कुछ मजेदार किस्से सुनाकर सबको एंटरटेन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed