रिम्स मे पूर्व छात्रो का पुनर्मिलन – 24 हर्षोल्लास के साथ संपन्न

0

देश विदेश से आये चिकित्सको ने पूरानी यादो को ताजा किया

वर्षो बाद अपने सहपाठियो से गर्मजोशी के साथ गले मिले और कुशल क्षेम पूछा, गुरूजनो का आशीर्वाद लिया

मुख्य अतिथि डॉ सुरेंद्र कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि डॉ कृति चौधरी एवम रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया

RANCHI:  3 दिसंबर 2024 ( मंगलवार) को, हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी राजेंद्र चिकित्सा संस्थान के पूर्व छात्रो  का संगठन , Association of RMCH/RIMS Alumni (ARRA) द्वारा पुनर्मिलन – 24 पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। देश विदेश से आये चिकित्सको ने पूरानी यादो को ताजा किया। और वर्षो बाद अपने सहपाठियो से गर्मजोशी के साथ गले मिले और कुशल क्षेम पूछा और गुरूजनो का आशीर्वाद लिया।

कालेज का हास्टल और अस्पताल का भी भ्रमण किया।

पुनर्मिलन समारोह मे रांची अथवा झारखंड के ही नहीं बल्कि देश विदेश में कार्यरत इस संस्थान के सभी पूर्ववर्ती छात्रों एवं उनके परिवार जनों ने उत्साह के साथ शिरकत की।


पुनर्मिलन 24 का प्रारंभ, प्रातः 6.30 में मोराबादी मैदान में स्वास्थ के लिए दौड़, कॉलेज परिसर में पर्यावरण की संरक्षण हेतु वृक्षारोपण ओर डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा का माल्यार्पण ओर पुष्पांजलि से शुरू हुई।

मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वाह्न 11 बजे रिम्स ऑडिटोरियम में सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से, डॉ. जीवन कुमार मित्रा की अध्यक्षता में हुई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे 93 वर्षीय डॉ. सुरेन्द्र कुमार सिन्हा जो रिम्स, पूर्व (1960) में रांची मेडिकल कॉलेज, के सर्वप्रथम योगदान देने वाले शिक्षकों में से एक है।

अन्य विशेष अतिथियों में रिम्स के निदेशक डॉ. राज कुमार एवं रिम्स के पूर्ववर्ती छात्र डॉ. कीर्ति चौधरी, डॉ वी. के. जैन तथा अन्य आमंत्रित थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ जेके मित्रा, सचिव डॉ प्रमोद कुमार, डॉ गोविंद जी सहाय, डॉ  मिन्नी रानी अखौरी, डॉ चन्द्रशेखर प्रसाद, लक्ष्मण मंडल, डॉ नीशिथ एक्का ने इस पुनर्मिलन समारोह के आयोजन मे सराहनीय भूमिका निभाई।

स्वागत भाषण डॉ जेके मित्रा ने दिया।

मुख्य अतिथि डॉ सुरेंद्र कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि डॉ कृति चौधरी एवम रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया

सभी अतिथियो ने पुनर्मिलन की पत्रिका का विमोचन किया। समारोह मे पूर्व प्राचार्य    डॉ राघव शरण, डॉ अबू रेहान  डॉ एम एस भठ्ठ, पूर्व निदेशक डॉ जगन्नाथ प्रसाद, डॉ  अशोक कुमार प्रसाद, डॉ तुलसी महतो, डॉ उषा नाथ सहित काफी संख्या चिकित्सक अपने परिवार के साथ शामिल हुए और अपने उद्गार व्यक्त किए।

पुनर्मिलन -24, रिम्स के 1974 बैच के लिए विशेष था।

क्योंकि इस वर्ष वे अपने मेडिकल छात्र जीवन के प्रारंभ का स्वर्ण जयंती मना रहे हैं।

Association of RMCH/RIMS Alumni (ARRA) ने उन्हें ओर 1969 बैच (उत्तीर्णता की स्वर्ण जयंती) 1994 बैच तथा 1999 बैच ( नामांकन एवं उत्तीर्णता) के रजत जयंती के उपलक्ष्य में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

रात्रि में आई एम ए भवन में रंगारंग एवं संगीत कार्यक्रम एवं रात्रिभोज से इस पुनर्मिलन – 24 का समापन संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed