जयदेव राउत को रिम्स निदेशक प्रो डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत
जयदेव राऊत पूरे देशभर में रक्तदान हेतु लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा पर निकले
RANCHI: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के निवासी जयदेव राउत ने हर घर रक्तदाता का संदेश देने के उद्देश्य से 1 अक्टूबर 2022 को कोलकाता से साइकिल यात्रा प्रारंभ की थी।
ओडिशा, घाटशिला, तमाड़ होते हुए रविवार को साइकिल यात्रा का रांची आगमन हुआ। सोमवार को श्री राउत रिम्स रक्त कोष पहुंचे।
रिम्स पहुँचने पर उन्हें निदेशक प्रो डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
मौके पर चिकित्सा उपाधीक्षक कर्नल डॉ शैलेश त्रिपाठी, रक्त अधिकोष की प्रभारी डॉ सुषमा व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
जयदेव राऊत पूरे देशभर में रक्तदान हेतु लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा पर निकले थे ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान न जाये।
उनका कहना है कि, “देश में रक्तदान के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़े ताकि किसी जरूरतमंद या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके।”
मंगलवार को वह पुरुलिया के लिए प्रस्थान करेंगे|