कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में रंगोत्सव का आयोजन
रंगोत्सव 2024 – रंगों का त्यौहार” मे फेस पेंटिंग रहा आकर्षण का केन्द्र
RANCHI: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा और कलाकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा होली पर्व के अवसर पर “रंगोत्सव 2024 – रंगों का त्यौहार” का आयोजन किया गया।
डोरंडा कन्या पाठशाला स्थित में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के सभी छात्रों ने चित्रकला प्रतियोगिता एवं फेस पेंटिंग कार्यशाला में हिस्सा लिया।
देश में खेले जाने वाले अलग अलग होली के तरीकों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में 100 पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर सभी बच्चों ने होली को नए अंदाज़ में एक दुसरे के चेहरे पर प्राकृतिक रंगों के द्वरा फेस पेंटिंग करने की कला सिखाई गयी।
सभी छात्रों ने पशु पक्षी , तितली , सुपर हीरो जैसे कैप्टेन अमेरिका, स्पाइडर मैन, बैटमैन के स्वरुप के चेहरे पर पेंट किया।
छात्रों ने इस अवसर पर होली रंग भरो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
सभी बच्चों ने होली के गीतों में जम कर डांस भी किया।
साथ ही साथ अभिभावकों ने भी कार्यकर्म का जम कर लुफ्त उठाया।
इस उपलक्ष पर सभी छात्रों ने होली पर्व पर को प्राकृतिक रंगों से होली खेलने और नशा से दूर रहने का सन्देश दिया।
इस अवसर पर कलाकृति के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार ने छात्रों को रंग पर्व की महत्ता समझाई।
उन्होंने सभी बच्चों से आग्रह किया।
पारंपरिक होली खेले और कम से कम पानी की बर्बादी करें एवं हो सके तो सूखे रंगों जैसे अबीर गुलाल का प्रयोग करें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने संस्था उपनिदेशक रजनी कुमारी, अजय कुमार ,आरती, कोमल, शिखा ,
हर्षिता, रिंकी , जया, अर्चना, अमीषा, मनस्वी, तन्वी, सुमन, निजात, सूरज, राज आदि का सहयोग रहा।