जंगल झाड़ के रूप में पड़ी ये औषधीय शरीर के लिए बेहद लाभदायक, शुगर को कर देता है खत्म,जानिए
नई दिल्ली । एक नहीं कई आयुर्वेदिक ओषधियो से धरती भरी पड़ी है।उनके बारे में में जानकारी नहीं होने के कारण कही ये ओषधिया घर की शोभा बढाती है तो कही जंगल झाड़ के रूप में पड़ी रहती है।एक ऐसी ओषधि है जो बिलकुल अपने नाम के आधार पर काम करती है।यह गुड़मार ओषधि है।यह ओषधि शुगर,बीपी,स्नेक बाइट,मोटापा,लिवर और त्वचा जैसी कई गंभीर बीमारियों के लिए बेहद फायदेमंद होती है।यह बेहद लाभकारी और गुणकारी औषधीय पौधा है।यह शुगर नहीं बल्कि कई गंभीर बीमारियों से निजात दिलाती है।
ये है गुड़मार ओषधि का कमाल ,खासियत और उपयोग
गुड़मार सालो से शुगर कंट्रोल के लिए इस्तेमाल होता आ रहा है।मलेरिया और स्नेक बाइट में भी इसका इस्तेमाल होता है।इसके पत्तो को चबाना या रस निकालकर पिने से शुगर में लाभ होता है या इसको सुखाकर काढ़ा या चूर्ण बना लीजिए।यह ब्लड प्रेशर और मोटापा को भी कंट्रोल करने में बेहद फायदेमंद है।इसके पत्तो के चूर्ण को नारियल के तेल में मिलाकर लगाने से स्किन से जुडी समस्या ठीक होती है।इससे लिवर भी सही रहता है।
इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।हर ओषधि का अपना अलग अलग साइड इफेक्ट भी होता है।बिना आयुर्वेद चिकित्स्क किसी भी ओषधि का इस्तेमाल करना फायदेमंद नहीं होता है।इसलिए प्रयोग करने का जो सही डोज है वह उम्र और वजन के अनुसार के एक आयुर्वेद चीतलक ही तय कर सकता है।इसका अगर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है तो शरीर में कपकपी,बेचैनी,कमजोरी या चक्कर भी आ सकता है।