विशेष शिविर लगाकर मईयां सम्मान योजना का फॉर्म भरवाए हेमंत सरकार: बाबूलाल मरांडी

0

लंबित वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन का भुगतान भी सुनिश्चित हो

RANCHI: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मईयां सम्मान योजना में व्याप्त लापरवाही की ओर आज हेमंत सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।

श्री मरांडी ने कहा कि पिछले दो दिनों से धनवार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से संवाद कर रहा हूं।

इस दौरान धनवार प्रखंड के कोड़ाडीह, जगदीशपुर समेत एक दर्जन से भी ज़्यादा अन्य गांवों की अधिसंख्य महिलाओं ने अपनी समस्याओं को साझा किया।

अधिकांश महिलाओं ने बताया कि वे मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वे अब तक वंचित हैं।

कई पात्र महिलाओं के फॉर्म भरे ही नहीं गए हैं, जिसके कारण उन्हें योजना का कोई लाभ नहीं मिल पाया है।

मंईयां योजना के भुगतान में भी भारी लापरवाही बरती जा रही है।

कहा कि इसके अतिरिक्त, वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन भी कई महीनों से लंबित है।

राशन वितरण में भी भारी अनियमितता की शिकायतें मिली हैं।

कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से अनुरोध है कि धनवार विधानसभा क्षेत्र समेत राज्य के दूसरे इलाक़ों में भी विशेष शिविर का आयोजन कर मंईयां सम्मान योजना से वंचित सभी महिलाओं के फॉर्म भरे जाएं और उन्हें योजना का भुगतान ससमय प्रदान किया जाए।
कहा कि इसके साथ ही, लंबित पेंशन और राशन का अद्यतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

ताकि महिलाओं को अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए परेशान न होना पड़े।

श्री मरांडी ने कहा कि इस काम में आपको जहॉं कहीं भी उनकी या भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग की ज़रूरत होगी तो हम सभी हाजिर रहेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दी देवेंद्र फडणवीस को बधाई एवम शुभकामनाएं

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने  देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

उन्होंने कहा कि पूर्ण विश्वास है क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र को श्री फडणवीस विकास एवं उन्नति के शिखर पर ले जाएंगे।

बधाई एवम शुभकामनाएं देने वालों में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय,निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed